नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद सभी से दूरियां बना ली है। एक तरह से वो एकांतवास में चले गए हैं। धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद शरद पवार, संजय राउत जैसे बहुत से नेताओं से उनसे मुलाकात करने का समय मांगा था मगर वो किसी से नहीं मिले। यहां तक कि उन्होंने न तो अपने इस्तीफे के बाद कोई बयान जारी किया और न ही मीडिया के सामने आए। अब ऐसा बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही उन्होंने अपना सामान पैक कराना शुरू कर दिया और वो जल्द ही उपराष्ट्रपति आवास खाली कर सकते हैं।
धनखड़ फिलहाल संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड पर स्थित उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रहते हैं। अब यहां से निकलने के बाद उनको टाइप-8 कैटेगरी का सरकारी बंगला अलॉट किया जा सकता है। हालांकि प्रोटोकॉल के अनुसार उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद टाइप-8 कैटेगरी का सरकारी बंगला अलॉट किया जाता है। अब देखना यह होगा कि धनखड़ को कौन सा सरकारी आवास मिलता है और इसके साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो सरकारी बंगले में शिफ्ट होंगे? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रात धनखड़ अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर अपना इस्तीफा उनको सौंपा था।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष सरकार से स्पष्टीकरण देने की मांग कर रहा है। विपक्ष के द्वारा कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार के दबाव में आकर धनखड़ ने इस्तीफा दिया। कांग्रेस और आरजेडी का तो यह भी कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी उपराष्ट्रपति बनाना चाहती है इसीलिए धनखड़ से इस्तीफा लिया गया है। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे और उनकी चुप्पी को लेकर इस तरह के और कयास भी लग रहे हैं।
The post Jagdeep Dhankhar : जगदीप धनखड़ ने फिलहाल सभी नेताओं से बनाई दूरी, जल्द खाली कर सकते हैं उपराष्ट्रपति आवास appeared first on News Room Post.
You may also like
करीना कपूर की पहली मोहब्बत: 14 साल की उम्र में किया था ताला तोड़कर प्यार का इजहार
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीनˏ
H-1B के खिलाफ खड़े हुए अमेरिकी, कहा- वीजा प्रोग्राम खत्म करें, ये खा रहा लोगों की जॉब्स
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग
दहेज के बिना टूटी शादी: एक पिता और बेटी की अनकही कहानी