Next Story
Newszop

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's Message To Chardham Devotees : अफवाहों पर ध्यान ना दें, जारी है चारधाम यात्रा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का श्रद्धालुओं को मैसेज

Send Push

नई दिल्ली। पाकिस्तान के द्वारा भारत के सीमावर्ती प्रदेशों जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में किए जा रहे हमलों के बीच सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा और केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवा को रोके जाने को लेकर भी कुछ बातें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन अफवाहों पर संज्ञान लेते हुए श्रद्धालुओं के लिए एक संदेश जारी किया है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान ना देने का भी निवेदन किया है।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना मैसेज लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में कोई रोक नहीं लगाई है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवा भी संचालित हो रही है। आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं के यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।

image

बता दें कि उत्तराखंड के चार धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ की बहुत मान्यता है। इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुल गए थे। उसके बाद 2 मई केदारनाथ जबकि 4 मई को बदरीनाथ धाम के पट भी खुल गए। कपाट खुलने के बाद से रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन चार धामों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जोकि ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कराया जा सकता है। चारधाम यात्रा में सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

 

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now