नई दिल्ली। विदेश में तमाम भारतीय रहते हैं। देश में हजारों लोग हैं, जो विदेश जाना और वहां रहना चाहते हैं, लेकिन कनाडा में रहने वाले एक भारतीय की इच्छा है कि वो फिर अपने देश वापस लौट आए और यहीं रहे! ये जानकर आपको हैरत हो रही होगी, लेकिन इस भारतीय शख्स ने रेडिट पर अपनी यही इच्छा जताई है। कनाडा में लंबे अर्से से रह रहे भारतीय शख्स ने लिखा है कि भारत में तमाम कमियां हैं, लेकिन पश्चिमी देशों में भी कमियां हैं। इस भारतीय ने लिखा है कि विदेश में बसे भारतीयों का भविष्य उसे सुनहरा नहीं दिखता।
कनाडा में रहने वाले इस भारतीय ने रेडिट पर अपने पोस्ट में लिखा कि वो भारत आकर उस वक्त तक एक छोटा बिजनेस करना चाहता है जब तक कि विरासत के तहत उसे संपत्ति नहीं मिलती। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाले इस भारतीय ने लिखा है कि उसके परिवार के तमाम लोग और बहन भी भारत में रहते हैं। उसने ये लिखा है कि वो अपने माता-पिता से कह रहा है कि वे भारत में एक छोटा मकान खरीद लें, लेकिन वे इसे नहीं मान रहे। इस शख्स ने लिखा है कि अब वो एक छोटा घर खरीदना चाहता है। उसने आगे लिखा है कि भारत लौटकर क्या करूंगा ये नहीं पता, लेकिन मैं जरूर लौटना चाहता हूं। इस भारतीय शख्स ने ये भी लिखा है कि करीब 10 साल के अंतराल के बाद वो 2021 में भारत आया था और उसके बाद से 10 बार अपने देश आ चुका है। ये शख्स कनाडा से भारत लौटना चाहता है, लेकिन उसने उत्तर अमेरिका के इस देश को अच्छा भी बताया है।
कनाडा में बसे इस भारतीय की देश लौटने की इच्छा बताती है कि भारत अब बदल रहा है। विदेश में बसे भारतीयों को भी लग रहा है कि दूसरे देश में रहने से अपना देश ही बेहतर है। शायद और भी लोग ऐसा सोचते होंगे, लेकिन सार्वजनिक तौर पर अपनी इच्छा वे जाहिर नहीं करते। भारत से कनाडा जाकर बसने वालों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है। ये साल 2020 का आंकड़ा है। कनाडा में रहने वाले ज्यादातर लोग भारत के पंजाब प्रांत से हैं। वहीं, अगर दुनिया के अन्य देशों को देखें, तो उनमें 3.54 करोड़ भारतीय रहते हैं। इनमें से 1.95 लाख को पीआईओ यानी पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन का कार्ड भारत सरकार ने दे रखा है।
The post Indian Man Want To Come Back From Canada: विदेश से हो रहा भारतीयों का मोहभंग!, कनाडा में बसे शख्स ने लिखा- भविष्य सुनहरा नहीं दिखता…लौटना चाहता हूं appeared first on News Room Post.
You may also like
भाजपा सरकार में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई करने का चलन बन गया: Dotasra
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले में पूर्व मंत्री का नाम आया सामने : अनिल राजभर
जिला प्रशासन के दबाव में विंध्य पंडा समाज का यूटर्न, पंकज द्विवेदी फिर बने अध्यक्ष
कांवड़ यात्रा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं हाेगी : मुख्य सचिव
पौधरोपण महाभियान 2025, जियो टैगिंग से होगी रोपित पौधों की रियल टाइम मॉनिटरिंग