नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार रात इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की एक डिनर मीटिंग रखी थी। इस मीटिंग में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए थे। उद्धव को बैठने के लिए जो सीट मिली वो काफी पीछे थी जिसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। मीटिंग की फोटो में देखा जा सकता है कि जब राहुल गांधी सभी नेताओं को संबोधित कर रहे थे उस वक्त उद्धव ठाकरे नेताओं की पंक्ति में बहुत पीछे बैठे थे। इस दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे और उनकी पार्टी के सांसद संजय राउत भी उनके पास ही बैठे थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने तंज भरे अंदाज में कहा कि उद्धव जब तक बीजेपी के साथ रहे उनको हमेशा पहली पंक्ति में जगह दी गई। लेकिन अब पता चला कि इंडिया ब्लॉक में उनकी क्या स्थिति है। फडणवीस ने आगे कहा कि एनडीए ने उद्धव के सम्मान को हमेशा ऊपर रखा। वहीं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाला साहेब की विचारधारा को छोड़कर आत्मसम्मान गिरवी रखने वालों को कांग्रेस ने उनकी असली जगह दिखा दी लेकिन इस अपमान से उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा।
दूसरी तरफ, शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा कि सोनिया जी और राहुल ने उद्धव का बहुत ही सम्मान के साथ स्वागत किया था। हमें पंक्ति में बैठाया गया था मगर वहां टीवी स्क्रीन पास में होने के कारण उद्धव जी की आंखों में दिक्कत हो रही थी इसी वजह से हम पीछे जाकर बैठ गए। राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी बेवजह की बात को तूल दे रही है। वहीं आदित्य ठाकरे बोले, मीटिंग में पारिवारिक माहौल था, जो जहां चाहे बैठे, लेकिन कुछ लोग हमेशा पहली पंक्ति के लिए धक्कामुक्की करते हैं।
The post Politics over Uddhav Thackeray’s Last Row Seat In Rahul Gandhi’s Meeting : राहुल गांधी की डिनर मीटिंग में उद्धव ठाकरे को पिछली पंक्ति में मिली कुर्सी, बीजेपी और शिवसेना ने कसा तंज appeared first on News Room Post.
You may also like
Aaj ka Vrishchik Rashifal 10 August 2025 : आज आपका आत्मविश्वास बनेगा सफलता की कुंजी, वृश्चिक राशिफल
अगर 21 बार 'जीरो' पर आउट हुए तो ही टीम से निकालेंगे: सैमसन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
बेंगलुरु स्थित एचएएल परिसर में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर का 16वां संस्करण आयोजित
विवाहिता की संदिग्ध मौत ,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
तापी के तारे: सरकारी स्कूलों के 28 आदिवासी बच्चे करेंगे इसरो का शैक्षिक भ्रमण