बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की'मतदाता अधिकार यात्रा'इस समय सुर्खियों में है,लेकिन दुर्भाग्य से गलत कारणों से। अपनी शुरुआत से ही यह यात्रा हादसों और अव्यवस्था का शिकार हो रही है। अभी एक हादसे की खबर पुरानी भी नहीं हुई थी कि अब एक और बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ गई है,जिसमें एक सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।क्या हुआ इस बार?यह ताजा घटना उस वक्त हुई जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी भीड़ के बीच से गुज़र रही थी। यात्रा में उम्मीद से ज़्यादा भीड़ उमड़ रही है,जिसे संभालना आयोजकों और सुरक्षाकर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इसी धक्का-मुक्की और बेकाबू भीड़ के बीच,गाड़ी के नीचे आने से एक सुरक्षा गार्ड का पैर टूट गया।यह हादसा दिखाता है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन में गंभीर कमियां हैं।हादसों की यात्रा बनती जा रहीयह इस यात्रा में हुआ पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी एक ऐसी ही घटना में तेजस्वी यादव के एक सुरक्षाकर्मी का हाथ टूट गया था। उस वक्त तेजस्वी ने खुद उस घायल जवान को अस्पताल पहुँचाया था। अब एक बार फिर वैसा ही हादसा हुआ है,जिसने यात्रा के सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।लगातार हो रहे इन हादसों से ऐसा लगने लगा है कि यह'मतदाता अधिकार यात्रा'कम,और'हादसों की यात्रा'ज़्यादा बनती जा रही है। नेताओं का जोश और जनता का उत्साह अपनी जगह है,लेकिन अगर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं होंगे,तो ऐसे खतरनाक हादसे होते रहेंगे। अब देखने वाली बात यह है कि इन घटनाओं के बाद आयोजक कोई सबक लेते हैं या नहीं।
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश में आज से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, चार जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से गुजरनाˈˈ हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
भारत की विदेश नीति क्या मुश्किल में है? जानिए क्या कह रहे हैं देश-विदेश के एक्सपर्ट्स
कंडोम बनाने वाली Anondita Medicare का IPO आज से खुला, GMP 44%, चेक करें प्राइस बैंड सहित 10 खास बातें
किराक हैदराबाद ने रोहतक रौडीज को हराकर प्रो पंजा लीग सीजन 2 का खिताब जीता