दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित हुमायूं के मकबरे परिसर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मस्जिद के पास बने एक कमरे की छत गिरने से 6 लोगों (तीन महिला, तीन पुरुष) की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे के वक्त करीब 14-15 लोग कमरे में मौजूद थे। घटना शाम 4:30 बजे के आसपास हुई।हादसा कैसे हुआ?गिरा हिस्सा मुख्य मकबरे का नहीं, बल्कि दीवार से सटा एक रेस्ट रूम था, जो पटे शाह की दरगाह के पास है।दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है, जिससे पुरानी इमारतों में ऐसे हादसे की आशंका बढ़ जाती है।बारिश की वजह से पहले भी शहर में पेड़ गिरने, दीवार गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।राहत-बचाव कार्यDFS (Delhi Fire Services) और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।NDRF की टीम भी पहुंची – फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी।शुरुआत में 8-9 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, बाद में आंकड़ा बढ़कर 14-15 तक पहुंचा।अधिकारी लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर निगरानी रख रहे हैं।क्या है परिसर का महत्व?हुमायूं का मकबरा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, रोज़ाना सैंकड़ों पर्यटक यहां आते हैं।इस घटना में मुख्य गुम्बद (डोम) को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है।
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत