Alum and Gulab Jal For Face: एलम यानी फिटकरी के कई फायदे हैं. खासकर इसे स्किन के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. दूसरी ओर गुलाब जल भी सदियों से स्किन केयर का हिस्सा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाबजल में फिटकरी मिलाकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने इस नुस्खे के कुछ जबरदस्त फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
नंबर 1- पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा
डॉक्टर सलीम जैदी बताते हैं, फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को मारकर पिंपल्स को खत्म कर सकते हैं. दूसरी ओर गुलाब जल की सूथिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज स्किन की लालिमा और इंफ्लेमेशन को कम करती हैं. ऐसे में इस नुस्खे के नियमित उपयोग से स्किन साफ, हेल्दी और एक्ने-फ्री बन सकती है.
नंबर 2- स्किन पोर्स होते हैं कम
आयुर्वेदिक डॉक्टर बताते हैं, फिटकरी के एस्ट्रिंजेंट गुण स्किन को टाइट कर पोर्स को छोटा करने में मदद करते हैं. वहीं, गुलाब जल में भी हल्की एस्ट्रिंजेंसी होती है जो फिटकरी के असर को और बढ़ा देती है. ऐसे में इससे स्किन स्मूथ, टाइट और यंग दिखती है.
नंबर 3- ऑयली स्किन होती है बैलेंस
फिटकरी एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करती है, जिससे स्किन का ऑयल प्रोडक्शन बैलेंस में रहता है. वहीं, गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हुए उसे नॉन-ऑयली और फ्रेश बनाए रखता है. ऐसे में ये मिश्रण स्किन को बिना ड्राई किए ऑयलीनेस को कंट्रोल करता है.
नंबर 4- सनबर्न और स्किन इरिटेशन से राहत
इन सब से अलग गर्मियों में सनबर्न एक आम समस्या है. इस मिश्रण में मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टीज स्किन को तुरंत ठंडक देती हैं. फिटकरी की हीलिंग प्रोपर्टी स्किन को रिपेयर करने में मदद करती है. जबकि गुलाब जल इरिटेशन को कम करता है, जिससे स्किन जल्दी नॉर्मल हो जाती है.
इस्तेमाल कैसे करें?
- इसके लिए एक चम्मच फिटकरी का पाउडर लें और इसमें लगभग 100ml गुलाब जल मिलाएं.
- दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें, जब तक फिटकरी पूरी तरह घुल न जाए.
- अब, रात को चेहरा धोने के बाद इसे कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
- धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें और सुबह मुंह धो लें.
इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टर जैदी बताते हैं, स्किन पर इस मिश्रण को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर आपको जलन, रेडनेस या खुजली का एहसास हो, तो इसे इस्तेमाल करने से बचें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Nh इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
You may also like
भोलेनाथ के आशीर्वाद और बुधादित्य योग इन जातकों के लिए खुलेंगे तरक्की के द्वार, जानिए किसके करियर और कारोबार में होगी चौतरफा वृद्धि
सुहागरात के बादˈ दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा सुनकर दूल्हे के उड़ गए होश कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीन
Rajasthan Weather: राजस्थान में बाढ़ का खतरा बढ़ा! भारी बारिश से जनजीवन होगा प्रभावित, जानिए मौसम विभाग की चेतावनी
Stocks to Buy: आज Phoenix Mills और Cipla समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 28 जुलाई: US में बोइंग के विमान में लगी आग, खजाना खोजने निकले चीन-रूस, भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... पढ़ें अपडेट्स