1. प्रतिदिन आंवला जूस, आंवला मुरब्बा या आंवला चूर्ण का सेवन करने पर सभी प्रकार के शरीरिक दोष दूर होते हैं। आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता हैं जो आंखों और बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है।
2. एलोवेरा जूस या एलोवेरा की ताजा गिरी निकालकर सेवन करने पर सभी प्रकार के वात-पित्त और कफ रोगों का नाश होता हैं। एलोवेरा त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता हैं इसका सेवन करने पर त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती और सभी प्रकार के चर्म रोग दूर होते हैं।
3. नीम हजारों गुणों से भरपूर हैं आजकल नीम का उपुयोग एलोपेथी दवाओं के निर्माण में भी होने लगा है। नीम की ताजा पत्तियों का सेवन करने पर त्वचा के रोग और दांतों के रोग दूर होते हैं साथ ही नीम की पत्तियों का सेवन करने पर आंखों की रोशनी बढ़ती हैं और हार्ट डिजीज दूर होती हैं।
4. त्रिफ़ला चूर्ण सबसे ज्यादा चमत्कारी चूर्ण हैं इसका नियमित सेवन करने पर 100 से ज्यादा रोगों से मुक्ति मिल जाती हैं। त्रिफ़ला सभी प्रकार के वात-पित्त और कफ रोगों का नाश करता हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है। इसके नियमित सेवन से बुढ़ापा दूर होता हैं।
5. अनारदाना या अनार जूस का नियमित सेवन करने पर कमजोर ह्रदय मजबूत बनता हैं यह ह्रदय की धड़कनों को हमेशा नियंत्रण में रखता है।
6. प्रतिदिन शहद का सेवन करने पर शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। शहद में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो शरीर पर बैक्टीरिया के प्रभाव को निष्क्रिय कर देते हैं।
7. नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता हैं जो बालों और आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। रोजाना गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से वजन शीघ्र ही कम होता हैं ये पेट की चर्बी को काटकर बाहर निकाल देता हैं।
8. डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों को दूर करने के लिए लौकी और करेले की सब्जी या जूस पीना चाहिए। इससे बकड में शुगर लेवल नियंत्रण में रहता हैं और धीरे-धीरे डायबिटीज का असर कम होने लगता हैं।
9. मेथीदाना चूर्ण का एक चम्मच रोजाना गुनगुने पानी के साथ लेने पर जोड़ो और घुटनों के दर्द शीघ्र ही दूर हो जाता हैं। यह घुटनों की एक रामबाण औषधि हैं।
10. शरीरिक थकान और कमजोरी को दूर करने के लिए प्रतिदिन अश्वगंधा और शतावर चूर्ण दूध के साथ मिलाकर पिएं। इससे थकान और कमजोरी जल्द ही दूर होगी और नींद भी बढ़िया आएगी।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
You may also like
Scorching Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Beyond 44°C in Several Districts
Sinthan Top Closed for Traffic Due to Heavy Snowfall on NH 244: Two-Day Suspension Announced
छत्तीसगढ़ में प्रेमी ने पुलिस से गर्लफ्रेंड की मांग की, खुदकुशी की दी धमकी
हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए नई चुनौतियाँ
वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़ी अहम बातें: बेड पर खाने से क्यों आती है दरिद्रता और अशांति