Next Story
Newszop

भयंकर आंधी तूफान के बीच कुछ एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी…कहा फ्लाइट स्टेटस के लिए अपडेटेड रहें

Send Push
कल रात जिस तरह से भयंकर आंधी-तूफान ने सब तरफ तबाही की, उस वजह से लोग अभी तक बस यही सवाल कर रहे हैं, आखिर ये ऐसे कैसे इतना हो गया? किसी के घर के शीशे टूट गए, तो किसी की छत नीचे गिर गई, वहीं एक बड़ी खबर ये भी आई कि इंडिगो की फ्लाइट श्रीनगर लैंड करवानी पड़ी क्योंकि टर्बुलेन्स के चक्कर में फ्लाइट नोज को काफी नुकसान पहुंचा, जिस वजह से अब कई एयरलाइंस ने ट्रेवल एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

बता दें, पश्चिम भारत के कई लोकप्रिय शहरों में खराब मौसम की वजह से हवाई यात्राएं प्रभावित हो रही हैं। गोवा और पुणे में भारी बारिश के कारण इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि फ्लाइट्स लेट या कैंसिल हो सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं फ्लाइट का एडवाइजरी में क्या है कहना।
इंडिगो का क्या है कहना ​इंडिगो ने अपने ऑफिशियल अपडेट में कहा कि लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से गोवा की उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें, और थोड़ा एक्स्ट्रा समय लेकर निकलें, क्योंकि मौसम की वजह से सड़क यातायात भी धीमी पड़ सकती है। बयान में कहा गया, “हमारी टीमें सभी कस्टमर सर्विस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं और यात्रा के हर कदम पर आपकी मदद के लिए तैयार हैं।”
स्पाइसजेट ने भी जारी की एडवाइजरी ​इसी तरह स्पाइसजेट ने भी पुणे में फ्लाइट ऑपरेशन्स को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने अपने X अकाउंट पर बताया कि खराब मौसम के कारण पुणे में आने-जाने वाली उड़ानों और कनेक्टिंग फ्लाइट्स में बदलाव हो सकता है या देरी भी हो सकती है। जिन यात्रियों की फ्लाइट स्पाइसजेट से है, उनसे कहा गया है कि वे फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी और अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइट चेक करते रहें।
ट्रेवल प्लानिंग सोच समझ के साथ करें image

जैसे-जैसे मौसम लगातार बदल रहा है, यात्रियों को अपनी ट्रेवल प्लानिंग में थोड़ी फ्लेक्सिब्लिटी रखनी चाहिए, खासकर अगर फ्लाइट डीले है या कोई कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी हो। इसी बीच, भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, शहर में कहीं-कहीं गरज-तड़क के साथ तूफान भी आ सकता है और हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है।


घर से बाहर निकलने से पहले ध्यान रखें image

साथ ही घर से बाहर निकलने से पहले एक बार मौसम की जानकारी जरूर रखें, ताकि आप बीच में कहीं फंसे नहीं या जो वाहन से जाते हैं, वो अपनी सुविधा के अनुसार मेट्रो या दूसरा ट्रांसपोर्ट ले सकें। IMD के मुताबिक 24 मई तक बारिश तूफान की संभावना जताई गई है। ऐसे में अपनी प्लानिंग सोच विचार के साथ ही करें।

Loving Newspoint? Download the app now