Next Story
Newszop

अगर वेटिंग टिकट वाले ने स्लीपर या एसी कोच में जमाई धौंस तो खैर नहीं, पहले टिकट लाओ फिर बैठो, लागू हुआ नियम

Send Push
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज से यानी 1 मई से ट्रेन टिकट से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। इसके बाद यात्रियों को सफर के समय होने वाली समस्याओं से भी राहत मिलेगी। साथ ही रेलवे ने हाल में एडवांस टिकट बुकिंग नियमों में भी बदलाव किए हैं। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपको रेलवे से जुड़े इन नए बदलावों के बारे में पता होना चाहिए। साथ ही जिन लोगों का ट्रेन से आना-जाना सबसे ज्यादा रहता है, उन्हें इन नियमों के बारे में जानकारी सबसे ज्यादा होनी चाहिए। चलिए जानते हैं उन नए नियमों के बारे में।
वेटिंग टिकट लेकर एसी और स्लीपर में सफर पर जुर्माना? image

रेलवे का मानना है कि वेटिंग टिकट होने के बाद भी कुछ यात्री सफर करने के लिए एसी और स्लीपर में जा बैठते हैं। जिसकी वजह से जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट रहती भी है, उन्हें वेटिंग टिकट वालों की वजह से सीट नहीं मिलती, और वो पूरे सफर के समय खड़े होकर काफी दिक्कतों के साथ यात्रा करते हैं। हालांकि IRCTC के माध्यम से बुक हुए रेलवे टिकट कंफर्म ना होने पर अपने आप में ही कैंसिल हो जाती हैं। लेकिन फिर भी लोग काउंटर टिकट या बिना टिकट के साथ ट्रेन में चढ़ हैं।


टिकट वेटिंग पर केवल जनरल कोच में कर सकेंगे सफर image

इसी समस्या का हल करने के लिए रेलवे 1 मई से नियम में बदलाव करने जा रहा है। नए नियमों के मुताबिक, जिन भी यात्रियों की टिकट वेटिंग में होगी, वो अब केवल जनरल कोच में यात्रा कर सकेंगे। वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को स्लीपर या एसी कोच में बैठने की अनुमति नहीं होगी। अगर यात्री वेटिंग टिकट पर एसी या स्लीपर कोच में सफर करता पाया जाता है, तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा।


एडवांस रिजर्वेशन घटकर 60 दिन हुआ image

हाल में रेलवे ने अपने एडवांस टिकट बुकिंग की समयावधि में भी बदलाव किया है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। मतलब अब यात्री, सफर से बस दो महीने पहले की टिकट बुक करवा पाएंगे। रेलवे का कहना है ये कदम रेलवे मैनेजमेंट में सुधार लाएगा।


रेलवे सफर हो सकता है महंगा image

इसके अलावा कई रिपोर्ट्स का कहना है कि रेलवे आने वाले वक्त में अपने किराए और रिफंड चार्ज में भी बढ़ोतरी कर सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए टिकट महंगी हो सकती है और टिकट कैंसिल करवाने पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now