Next Story
Newszop

मई महीने में पड़ने वाली हैं बच्चों की छुट्टियां, महीने में बनाएं घूमने का प्लान इन 5 जगहों पर जरूर ले जाएं परिवार

Send Push
May Me Ghumne Ki Jagah in India: मई का महीना आते ही हम सभी बस घूमने का प्लान करने लगते हैं, इस दौरान बच्चों की भी छुट्टियां पड़ती हैं और लोगों का भी घूमना-फिरना परिवार संग हो ही जाता है। अगर आप भी फैमिली को नानी दादी घर लेजा लेजाकर बोर हो गए हैं, तो कुछ जगह हैं जहां आप बहुत ही बढ़िया तरीके से जा सकते हैं। ये प्लेसेस आपको ज्यादा महंगी नहीं पड़ेंगी और टाइम भी बेहद कम लगेगा। बहुत ही सस्ते में आप इन प्लेसेस पर आना जाना कर सकते हैं। चलिए आपको भारत की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं।
माउंट आबू, राजस्थान image

राजस्थान की रियासत का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू मई के महीने में गर्मियों के दौरान है। यहां त्योहार की तरह भीड़ देखने को मिलती है। ये जगह घूमने के लिहाज से काफी सही है, इसके अलावा। यहां आप ट्रेकिंग, हाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और वाइल्डलाइफ का भी आनंद उठा सकते हैं।कैसे पहुंचे:पास का एयरपोर्ट: महाराणा प्रताप, उदयपुर (माउंट आबू से 176 किमी)पास का रेलवे स्टेशन: अबू रोड रेलवे स्टेशन (माउंट आबू से 25 किमी)मई में तापमान 23-33 डिग्री सेल्सियस

क्या जगह देखेंदिलवाड़ा मंदिर, नक्की झील, गुरु शिखर


अल्मोड़ा, उत्तराखंड image

प्रकृति की गोद में शांति से छुट्टी बिताना चाहते हैं? तो अल्मोड़ा आपकी लिस्ट में एकदम फिट बैठ सकता है। हिमालय की पहाड़ियों से घिरा ये शहर न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, बल्कि यहां की वाइल्डलाइफ भी शानदार है। मई के महीने में घूमने के लिए ये भारत के सबसे अच्छे स्थलों में से एक है। यहां हर बजट के हिसाब से होटल आसानी से मिल जाते हैं।कैसे पहुंचे: पास का एयरपोर्ट: पंतनगर एयरपोर्ट (अल्मोड़ा से 125किमी)पास का रेलवे स्टेशन: काठगोदाम रेलवे स्टेशन (अल्मोड़ा से 45किमी)मई में तापमान: 11-22 डिग्री सेल्सियस कौन सी जगह देख सकते हैं:जीरो पॉइंट, जागेश्वर, चिताई मंदिर


पंचमढ़ी, मध्य प्रदेश image

सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरा पचमढ़ी मध्य भारत का एक शांत हिल स्टेशन है। यहां कई गुफाएं, मंदिर और घने जंगल हैं, जो इसे एक शांत और सादगी भरा एहसास देते हैं।कैसे पहुंचे: पास का एयरपोर्ट: राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल (पंचमढ़ी से 235 किमी)पास का रेलवे स्टेशन: पिपरिया रेलवे स्टेशन (पंचमढ़ी से 52 किमी)मई का तापमान 22-35 डिग्री सेल्सियस कहां घूम सकते हैं:बी फॉल्स, जाता शंकर केव्स, पांडवा केव्स


चंबा, हिमाचल image

पुराने मंदिरों और किलों का गढ़ चंबा एक शानदार अनुभव देता है। साफ-सुथरी झीलें, ऊंचे पहाड़ और खूबसूरत सूरज डूबने के नजारे इस जगह को खास बनाते हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड भी इस जगह का दीवाना रहा है!कैसे पहुंचे: पास का एयरपोर्ट: पठानकोट एयरपोर्ट, पठानकोट (चंबा से 120 किमी)पास का रेलवे स्टेशन: पठानकोट रेलवे स्टेशन (चंबा से 118किमी )मई में तापमान 15-30 डिग्री सलेसियस कहां घूमें: चमेरा झील, मणिमहेश झील, लक्ष्मी नारायण मंदिर


मालवन, महाराष्ट्र image

मालवन, जो महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित है, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से एक बहुत ही खास जगह है। शानदार समुद्र तट, शांत बैकवॉटर, शानदार किले और स्वादिष्ट खाने की चीजें - मालवन में सब कुछ है!कैसे पहुंचे:पास का एयरपोर्ट: गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा (मालवण से 128 किमी)पास का रेलवे स्टेशन: कुडल रेलवे स्टेशन (मालवण से 30 किमी)मई का तापमान 16-28 डिग्री सेल्सियस क्या देखें:सिंधुदुर्ग किला, रॉक गार्डन, रामेश्वर मंदिर

Loving Newspoint? Download the app now