Next Story
Newszop

'जमुना पार वाले कनाडा में''... गौरव ने कहा नहीं देखने ग्लेशियर जाना है दिल्ली,आखिर देश में कितनी हैं ऐसी जगह?

Send Push
जब भी हम इंटरनेशनल ट्रिप करने की प्लानिंग करते हैं और हमारा बजट घूमने- फिरने की परमिशन दे देता है, तो हम उस समय सातवें आसमान पर होते हैं और कल्पना करते हैं कि विदेश में जाकर क्या- क्या आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहीं घूमने- फिरने के लिए इतना पैसा लगाया है, तो यकीनन बर्फीले पहाड़ नदियां, झीले और ग्लेशियर तो देखकर आओगे ही, लेकिन जरा सोचकर देखिए इतना सब कुछ देखने के बाद आप अपनी नाक सिकुड़ लें तो कैसा लगेगा। दरअसल ऐसा ही कॉमेडियन गौरव गुप्ता के साथ हुआ है। जिसके बाद उन्होंने कहा यहां से वापस दिल्ली चलो। अगर आप ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर घूमने जा रहे हैं, तो जान लें उनके साथ ऐसा क्यों हुआ और कनाडा में कितने ग्लेशियर, पहाड़ है।
कनाडा की खूबसूरत देखकर बोर हुए गौरव गुप्ताहाल ही में कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने कनाडा घूमने गए है। जहां पर उन्होंने बर्फीले पहाड़ नदियां, फ्रोजन लेक और ग्लेशियर की खूबसूरती देखी, लेकिन ये खूबसूरती वक्त के साथ - साथ फीकी पड़ती रही है। दरअसल उन्होंने अपने रिएक्शन के जरिए बताया कि जब आप कनाडा में 6 दिन बाद भी यही बर्फीले पहाड़ नदियां, फ्रोजन लेक और ग्लेशियर देखें तो मूड खराब हो जाता है, उल्टी जैसा मन करता है। उस समय ऐसा लगता है कि दिल्ली की यमुना नदी दिखा दो, पॉल्यूशन दिखा दो और दिल्ली ले चलो। नदी,पहाड़ और सन्नाटा देखकर मेरा मन भर गया है। वहीं लोगों ने कहा कि जमुना पार वाले अगर कनाडा भी पहुंच जाएं, तब भी उन्हें देखनी यमुना दी है।

कनाडा में कितने पहाड़ है और फेमस कौन सा है? image

अगर आप कनाडा घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यहां के पहाड़ों के बारे में पता होना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा में अनुमानित 125 पर्वत श्रृंखलाएं (Mountain Ranges) और 24,869 नामित पर्वत (Named Mountains) हैं। कनाडा में सबसे प्रसिद्ध पर्वत श्रृंखला रॉकी पर्वत है, जिसे रॉकीज के नाम से भी जाना जाता है। इसी के साथ यहां अन्य प्रसिद्ध पर्वत श्रृंखलाओं में अप्पलाचियन माउंटेन, सेंट एलियास माउंटेन, लॉरेंटियन माउंटेन और पर्सेल माउंटेन शामिल हैं।


कनाडा में कितने ग्लेशियर हैं? image

कनाडा में लगभग 200,000 वर्ग किलोमीटर ग्लेशियर और बर्फ के मैदान हैं, जिनमें से अधिकांश आर्कटिक और पश्चिमी कॉर्डिलेरा में स्थित हैं। हालांकि ग्लेशियर की सटीक गणना करना काफी मुश्किल है, ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुमान है कि देश में 20,000 से अधिक ग्लेशियर हैं।


कनाडा में कितनी फ्रोजन लेक कितनी है ? image

कनाडा में फ्रोजन लेक की सटीक संख्या बताना काफी मुश्किल है, क्योंकि लेक पर जमी बर्फ की मोटी परत मौसम के अनुसार बदलती रहती है और मौसम और जलवायु जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करते हैं। हालांकि, कनाडा दुनिया में खूबसूरत लेक के लिए जाना जाता है और सर्दियों के महीनों में यहां कई लेक जम जाती हैं, जिन्हें देखने के लिए देश और दुनिया से टूरिस्ट्स आते हैं।


कनाडा में घूमने का बेस्ट टाइम image

कनाडा घूमने का सबसे अच्छा समय इस बात पर निर्भर करता है कि आपको क्या पसंद है और आप किस तरह की एक्टिविटी वहां जाकर करना चाहते हैं। आम तौर पर, मई से अक्टूबर तक का मौसम सुहाना रहता है। वहीं सर्दियों के दौरान यहां आपको काफी बर्फ देखने को मिलेगी। उस दौरान कई फेमस टूरिस्ट्स प्लेस बंद रहते हैं। इसलिए जब भी यहां आने की प्लानिंग करें तो अपने ट्रैवल एजेंट से सभी तरह की जानकारी जरूर लें।

Loving Newspoint? Download the app now