Next Story
Newszop

शख्स ने खोल दी नोएडा सेक्टर 75 की पोल, कहा - हर तरफ मॉल ही मॉल और कुछ नहीं, दो चीज सबसे ज्यादा यहां

Send Push
एक टाइम था जब दिल्ली एनसीआर में लोग वीकेंड पर घूमने के लिए मुख्य तौर पर या तो ऐतिहासिक जगहें जाया करते थे या फिर म्यूजियम या फिर बच्चों को दिखाने के लिए कोई पार्क वार्क। दिल्ली एनसीआर बस इन्हीं चीजों से लोगों का मनोरंजन करता था, खैर यहां अभी भी लोग जाते हैं। लेकिन ये संख्या अब किसी और जगह पर सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली-एनसीआर के मॉल्स के बारे में, जहां लोग छुट्टियों में घूमने के लिए अपने परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ निकल पड़ते हैं।

अगर बात करें नोएडा की तो इस जगह पर मनोरंजन से जुड़ी चीजें बनना अभी शुरू हुई हैं, ऐसे में लोगों को आकर्षक करने के लिए सबसे पहले खड़े कर दिए जाते हैं मॉल्स, जिसमें कपड़ों से लेकर बच्चों के लिए गेम्स कॉर्नर तक और खाने के लिए फूड कोर्ट तक सब होता है। लेकिन एक शख्स ने नोएडा सेक्टर 75 की असलियत दिखाकर लोगों को भी बोलने पर मजबूर कर दिया कि ‘’ये तो सच है’’. (photo credit: video grab noida_greaternoida_residents and spectrummallnoida.in)
शख्स ने क्या कहा वीडियो में ​शख्स ने नोएडा सेक्टर 75 के आदित्य अंकोरा के मॉल के आगे खड़े होकर वीडियो बनाई जिसमें उन्होंने कहा कि भाई यहां भी मॉल खुल गया जिसमें वेस्टसाइड स्टोर है, फिर इसके सामने एक और मॉल खोल दिया स्पेक्ट्रम फेज 2 जिसमें जूडियो है, फिर उसके आगे स्पेक्ट्रम फेज 1 है जो चलता नहीं है, ये दोनों ही मॉल चलते नहीं हैं। और ये दो स्टोर जूडियो और वेस्टसाइड तो जरूरी हैं, ये खुलते ही खुलते हैं। पता नहीं इतने मॉल्स का लोग यहां करेंगे क्या?

स्पेक्ट्रम मॉल है यहां image

नोएडा के सेक्टर 75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल है, जो काफी ज्यादा फेमस है। इसकी शुरुआत लोगों को मनोरंजन गतिविधि देने के लिए की गई है। यहां फिटनेस और खेल का बढ़िया एक्सपीरियंस देने के साथ-साथ फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर और शारीरिक गतिविधियों के लिए बेहतरीन चीजें खोल दी गई हैं। यहां बच्चों के लिए ट्रैम्पोलिन पार्क भी मौजूद है, जहां आप वीकेंड पर अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं। (photo credit:spectrummetro.com)


वहीं सेक्टर 32 में लॉजिक्स सिटी मॉल image

सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के ठीक पास स्थित, लॉजिक्स सिटी मॉल नोएडा के सबसे आसानी से पहुंचने वाले मॉल्स में से एक है। यहां दुनियाभर के फेमस फैशन ब्रांड्स और टेस्टी रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं। लॉजिक्स सिटी मॉल में करने के लिए बहुत कुछ है। नॉर्थ इंडिया का पहला IMAX थिएटर यहीं है, जहां आप हॉलीवुड और बॉलीवुड की नई फिल्मों का मजा ले सकते हैं, वो भी 9 स्क्रीन वाले शानदार मल्टीप्लेक्स में। अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं, तो यहां Kazo, AND, और Hidesign जैसे बुटीक ब्रांड्स मिलेंगे जो आपको स्टाइलिश लुक देंगे। वहीं खाने के लिए यहां फूड कोर्ट भी है। (photo credit:wikimedia commons)


शॉपप्रिक्स मॉल सेक्टर 61 में image

शॉपप्रिक्स मॉल, जो नोएडा के सेक्टर 61 में है, बहुत से लोगों की पसंदीदा जगह है। यहां मेगा मार्ट और स्पेंसर जैसे रिटेल स्टोर हैं, जहां लोग हफ्ते भर की किराने की खरीदारी कर सकते हैं। डोमिनोज, मैकडोनाल्ड्स और पिज्जा हट जैसे रेस्तरां हैं, जो फास्ट फूड का मन पूरा कर देते हैं।

यहां दो जिम भी हैं, जहां लोग खाने के बाद एक्सरसाइज करके कैलोरीज घटा सकते हैं। मॉल में एक सिनेमा हॉल भी है जहां हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह की फिल्में लगती हैं, और बच्चों के खेलने के लिए भी जगह है - मतलब यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। (photo credit:wikimedia commons)

Loving Newspoint? Download the app now