Travel
Next Story
Newszop

IRCTC का चाहिए बढ़िया पैकेज तो घूम आएं कुल्लू-मनाली-शिमला, 8 दिन के ट्रिप का आएगा केवल इतना खर्च

Send Push
पहाड़ों पर चलते हैं, पहाड़ों पर जाना है, पहाड़ों का मजा लेने का मन है…ऐसी बातें हम आपने दोस्तों के साथ करते हैं, लेकिन कभी-कभी एक जगह घूमने के बजाए एक साथ दो तीन जगह जाना का मन कर जाता है। अब एक साथ जाने के लिए आपके पास टाइम, प्लानिंग और बजट होना चाहिए। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, लेकिन योजना में कहीं कमी आ रही है, तो आज हम लेकर आएं हैं आईआरसीटीसी का बढ़िया पैकेज, जो एक नहीं बल्कि आपको तीन जगह घुमाएगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं शिमला-कुल्लू-मनाली की, जहां आप 8 दिन के ट्रिप में आराम से घूमकर वापस आ सकते हैं। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।
आईआरसीटी का ये है पैकेज image

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को "VISIT SHIMLA-KULLU-MANALI EX KOCHI" का नाम दिया है। ये ट्रिप आपको 7 रात और 8 दिन का पड़ेगा, जो कोच्चि से 14 अक्टूबर को शुरू होगा। इस पैकेज में आपको हिमाचल प्रदेश के खास टूरिस्ट प्लेस कुल्लू, मनाली और शिमला की यात्रा करवाई जाएगी।


जल्दी करा लें बुकिंग image

इस टूर पैकेज में आपको चंडीगढ़, शिमला, कुल्लू और मनाली जाने का मौका मिलेगा। टूर की शुरुआत कोच्चि से फ्लाइट द्वारा चंडीगढ़ जाने से होगी। इसके बाद आपको शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए सड़क के रास्ते से ले जाया जाएगा। पैकेज में पूरे 29 सीटें हैं, इसलिए बुकिंग जितना हो सके उतना जल्दी करा लें।


कितने का पड़ेगा ये पैकेज image

अगर आप इस पैकेज को बुक करने का मन बना रहे हैं, तो बता दें आपको कई ऑक्यूपेंसी के आधार पर खर्च करना पड़ेगा। सिंगल ऑक्यूपेंसी: 64,610 रुपए डबल ऑक्युपेंसी: 50,700 रुपए ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 49,100 रुपए अगर आपके साथ 5 से 11 साल तक का बच्चा है, तो उसके लिए अलग से 43,200 रुपए खर्च जाएगा। अगर आप बच्चे के लिए बेड नहीं लेना चाहते, तो 41,600 रुपए देंगे पड़ेंगे। वहीं, 2 से 4 साल तक के बच्चे के लिए 27,050 रुपए का पैकेज लगेगा।


कहां करें बुकिंग image

आईआरसीटीसी के इस आकर्षक पैकेज को बुक करना बड़ा ही आसान है। आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=SEA20 पर जाकर बुकिंग बटन दबाकर पैकेज ले सकते हैं। इसके अलावा IRCTC की मोबाइल एप की मदद से भी टिकट बुक खरीद सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now