Next Story
Newszop

दिल्ली की इस मार्केट के पास जन्मीं थी राधिका मदान, आज खाने-पीने वालों का बना अड्डा, 30 रुपए में भर जाएगा पेट

Send Push
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान अपने फैशनेबल स्टाइल और शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं, हमेशा अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। बता दें, आज उनका 30वां जन्मदिन है। उनका जन्म दिल्ली के पीतमपुरा में हुआ था। ऐसे में उन्हें दिल्ली से काफी प्यार है। वहीं हम सभी जानते हैं दिल्ली के खाने का स्वाद लाजवाब होता है और यहां के स्ट्रीट फूड का तो हर कोई दीवाना है। बता दें, राधिका मदान अभी मुंबई में रहती है, लेकिन जब भी दिल्ली आती है, तो यहां का खाना जरूर खाती है। आइए ऐसे में आज हम आपको पीतमपुरा में रानी बाग मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप टेस्टी फूड का स्वाद चख सकते हैं।
62 साल पुरानी है रानी बाग मार्केट image

पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में रानी बाग मार्केट सबसे टेस्टी फूड के लिए जानी जाती है, जहां आपको छोले भटूरे से लेकर दिल्ली के स्ट्रीट फूड तक खाने को मिलेगा। बता दें, पीतमपुरा की रानी बाग मार्केट काफी पुरानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी बाग मार्केट, दिल्ली में, लगभग 62 साल पुरानी है। यह 1962 से चल रही है।


टिक्का के शौकीनों को यहां मिलेंगे काफी ऑप्शन image

अगर आप टिक्का खाने के शौकीन है, तो बता दें, पीतमपुरा में रानी बाग मार्केट के मेन एंट्रेंस गेट पर 'Tikka Planet' नाम का आउटलेट है, जहां आपको अथॉटेनिंग टिक्का खाने को मिलेंगे। यहां आपको सोया चाप, पनीर टिक्के के ऑप्शन तो मिलेंगे ही, लेकिन यहां का न्यूट्री कुलचा काफी फेमस है, जिसे एक बार तो ट्राई करना बनता है। बता दें, ये आउटलेट शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है।


बर्गर के शौकीन आ जाएं यहां image

अगर आप बर्गर खाने शौकीन है, तो यकीन मानिए रानी बाग मार्केट में आकर आप निराश नहीं होंगे। बता दें, यहां की 'गुप्ता जी वेज बर्गर' नाम की दुकान काफी फेमस है, जहां आपको दिल्ली का सबसे टेस्टी बर्गर खाने को मिलेगा। बता दें, यहां एक बर्गर की कीमत 30 रुपए है। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक आप यहां बर्गर खाने आ सकते हैं।


यहां के राम लड्डू के दीवाने हैं लोग image

अगर आप सोच रहे हैं कि दिल्ली के बेस्ट राम लड्डू लाजपत नगर की मार्केट में मिलते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। बता दें, रानी बाग मार्केट में 'स्पेशल पुरानी दिल्ली के राम लड्डू' काफी फेमस है, जिसका स्वाद लेने के लिए लोग दूर - दूर से आते हैं। यहां एक प्लेट राम लड्डू की कीमत 40 रुपए है, जिसमें हरी मिर्च के साथ 6 राम लड्डू मिलते हैं।


जा रहे हैं, तो काठी रोल को खाना न भूलें image

अगर आप रानी बाग मार्केट जा रहे हैं, तो यहां के काठी रोल को खाना न भूलें। बता दें, 'स्पेशल पुरानी दिल्ली के राम लड्डू' के बगल में ही 'कोलकाता काठी रोल' का आउटलेट है, जहां आपको पनीर, अंडे के रोल से लेकर सीख कबाब रोल मिल जाएगा। यहां पर रोल की कीमत 60 रुपए से शुरू हो जाती है और 110 रुपए तक जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now