Next Story
Newszop

नकाब पहन सोसायटी में घुसी महिला, 8 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश, फरीदाबाद के सूरजकुंड की घटना डरा देगी

Send Push
फरीदाबाद : फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-45 की श्री होम सोसायटी में शुक्रवार शाम एक महिला की आठ साल की बच्ची को अगवा करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि महिला ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर साथ चलने के लिए कहा, लेकिन बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए फौरन अपने फ्लैट में जाकर दरवाज़ा बंद कर लिया। बच्ची व उसका परिवार सोसायटी की आठवीं मंज़िल पर रहता है। वहीं से उसे अगवा करने की कोशिश की गई। बच्ची ने घटना की जानकारी पिता को दी। पिता जब तक बाहर आते महिला फरार हो गई।



इस घटना का पता लगने के बाद सोसायटी के अन्य लोग जुट गए। उन्होंने इसे सुरक्षा की चूक बताया। वे सभी रात में सेक्टर-46 पुलिस चौकी पहुंच गए। पीड़ित परिजन और अन्य रेजिडेंट्स का आरोप है कि बिल्डर की ओर से सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती जा रही है। शनिवार को भी इसी मामले को लेकर सैकड़ों लोगों ने बिल्डर ऑफिस का घेराव किया और नारेबाजी की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



चेहरे पर कपड़ा बांध कर आई थी महिलासोसायटी के आठवें फ्लोर पर रहने वाले आशीष मिश्रा यहां परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में टेक्निकल लीड मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे उनकी 8 साल की बेटी बालकनी में खेल रही थी। तभी एक महिला चेहरे पर कपड़ा बांधकर आयी और बेटी को चॉकलेट देने के बहाने अपने साथ चलने को कहने लगी। बच्ची ने सूझ बूझ का परिचय दिया और वह तेजी से अपने फ्लैट के अंदर जाकर बंद कर लिया और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन जब तक बाहर आते, महिला वहां से जा चुकी थी।



रात में चौकी का किया घेरावपीड़ित परिजनों ने इस घटना के बारे में अन्य रेजिडेंट्स को दी। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए रेजिडेंट्स लामबंद हो गए और डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची डॉयल 112 कुछ देर तक जांच पड़ताल के बाद चली गई। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में रेजिडेंट्स सेक्टर 46 पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव किया और सोसाइटी में हुई सुरक्षा चूक को लेकर नाराजगी जाहिर की। परिजन की ओर से पुलिस को एक लिखित शिकायत भी दी गई लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।



शनिवार को बिल्डर ऑफिस का किया घेरावनाराज रेजिडेंट्स शनिवार को दोबारा एकजुट हो गए और बिल्डर आफिस पहुंचकर घेराव किया। रेजिडेंट़्स ने बिल्डर पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। रेजिडेंट्स देवेंद्र राय एंव मनोज सूरी का कहना है कि करीब डेढ़ साल पहले सोसाइटी रेजिडेंट़्स को हैंडओवर हुई है। लेकिन यहां समस्याओं का अंबार है। सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा की है। उनका आरोप है कि बिल्डर द्वारा सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी ठीक ढंग से काम नहीं करते। ऐसे में यहां रहने वालों में असुरक्षा की भावना है।



सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसाघेराव के बाद बिल्डर ने पुलिस की मौजूदगी में सोसायटी की सुरक्षा फुलप्रूफ करने का भरोसा दिया है। बिल्डर ने रेजिडेंट्स को आश्वासन दिया है कि अगले 20 दिनों में यहां नए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे और सुरक्षा एजेंसी भी बदल दी जाएगी। रेजिडेंट्स देवेंद्र ने बताया कि पूरी सोसाइटी में करीब 876फ्लैट हैं जहां करीब 3000 से अधिक लोग रहते हैं। उधर सेक्टर 46 चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी महिला के आने की बात सामने नहीं आयी है। फिर भी आरोपों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now