Top News
Next Story
Newszop

20 रन बनाने में गिर गए 10 विकेट, इस भारतीय टीम के 9 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके

Send Push
शिलांग: रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए एलीट वर्ग में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मेघालय की टीम का बुरा हाल हो गया। मैच में मेघालय की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका था। मेघालय के लिए ओपनर बल्लेबाड बामनभा शेंगप्लियांग और अर्पित भटेवरा ने सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन शेंगप्लियांग 53 रन के स्कोर पर आउट हो गए।ऐसा लगा कि शेंगप्लियांग के बाद अर्पित पारी को संभालने का काम करेंगे, लेकिन वे भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। बैक टू बैक दो विकेट गिरने के बाद मेजबान मेघालय की हालत खराब हो गई थी। यहां से टीम को एक अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी, लेकिन जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों ने ऐसा होने ही नहीं दिया। 73 रन के स्कोर पर मेघालय ऑल आउट जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जब मेघालय की पारी शुरू हुई थी तो टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि मेघालय की टीम यहां से वापसी कर लेगी, लेकिन टीम की 20 रन बनाने में हालत खराब हो गई और पूरी टीम 73 रन के स्कोर सिमट गई। इस दौरान मेघालय के पांच बल्लेबाज ऐसे जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं 9 खिलाड़ी ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े को भी छूने में सफल नहीं रहे। आकिब और आबिद ने ढाया कहर गेंदबाजी में जम्मू-कश्मीर के लिए आकिब नबी और आबिद मुश्ताक ने अपना कहर बरपाया। इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए पंजा खोला। आकिब नबी ने 14 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि आबिद मुश्ताक ने 19 रन देकर इतने ही विकेट अपने नाम किए।मेघालय को सिर्फ 73 रन के स्कोर पर समेटने के बाद जम्मू-कश्मीर ने बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। टीम ने सिर्फ 125 रन के स्कोर अपने 6 विकेट गंवा दिए। ऐसे में उसे पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल हुई है। मेघालय के लिए गेंदबाजी में आकाश कुमार (39 रन तीन विकेट) ने मेजबान टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की है।
Loving Newspoint? Download the app now