नई दिल्ली: अर्जेंटीना के लीजेंड फुटबॉलर लियोनल मेसी अगर हाथ में बल्ला या गेंद पकड़े क्रिकेट खेलते हुए नजर आएं तो आपको कैसा लगेगा? अगर हम कहें कि यह सच होने वाला है फिर? जी हां, दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी को आप आने वाले कुछ समय में क्रिकेट खेलते हुए देख सकते हो। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनल मेसी दिसंबर में भारत का दौरा करने के लिए आएंगे। 13 से 15 दिसंबर के बीच मेसी मुंबई, कोलकाता और दिल्ली का दौरा करेंगे।
टीओआई के मुताबिक, 14 दिसंबर को मेसी मुंबई के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम वानखेड़े में होंगे और सेवन अ साइड एक क्रिकेट मैच खेलेंगे। मेसी के साथ फील्ड पर दिग्गज क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा भी क्रिकेट खेलते हुिए नजर आ सकते हैं। मुंबई क्रिकेट ऐसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है।
एमसीए के सूत्र ने दिया बड़ा बयान
एमसीए के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ' हां, मेसी 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में एक इवेंट के लिए आने के लिए तैयार हैं। इवेंट के आयोजकों ने इवेंट के लिए इजाजत भी ली है। उनको परमिशन भी मिल गई है। कुछ सुपरस्टार क्रिकेटर भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे।'
पिछली बार कब भारत आए थे लियोनल मेसी?
38 सा के लियोनल मेसी इससे पहले सिर्फ एक बार भारत आए हैं। वह 2011 में वेनेजुएला के खिलाफ फ्रेंडली मैच के खेलने के लिए भारत आए थे। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में वो मैच हुआ था। इसके अलावा मेसी के करियर की बात करें तो वह अब तक 8 बैलेन डी ओर जीत चुके हैं। वह 6 बार यूरोपियन गोल्डन शूज और 8 बार फीफा के बेस्ट प्लेयर रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 45 टीम ट्रॉफी जीती हैं। मेसी अब अगले साल फीफा वर्ल्ड कप 2026 में भी भाग ले सकते हैं।
टीओआई के मुताबिक, 14 दिसंबर को मेसी मुंबई के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम वानखेड़े में होंगे और सेवन अ साइड एक क्रिकेट मैच खेलेंगे। मेसी के साथ फील्ड पर दिग्गज क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा भी क्रिकेट खेलते हुिए नजर आ सकते हैं। मुंबई क्रिकेट ऐसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है।
एमसीए के सूत्र ने दिया बड़ा बयान
एमसीए के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ' हां, मेसी 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में एक इवेंट के लिए आने के लिए तैयार हैं। इवेंट के आयोजकों ने इवेंट के लिए इजाजत भी ली है। उनको परमिशन भी मिल गई है। कुछ सुपरस्टार क्रिकेटर भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे।'
पिछली बार कब भारत आए थे लियोनल मेसी?
38 सा के लियोनल मेसी इससे पहले सिर्फ एक बार भारत आए हैं। वह 2011 में वेनेजुएला के खिलाफ फ्रेंडली मैच के खेलने के लिए भारत आए थे। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में वो मैच हुआ था। इसके अलावा मेसी के करियर की बात करें तो वह अब तक 8 बैलेन डी ओर जीत चुके हैं। वह 6 बार यूरोपियन गोल्डन शूज और 8 बार फीफा के बेस्ट प्लेयर रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 45 टीम ट्रॉफी जीती हैं। मेसी अब अगले साल फीफा वर्ल्ड कप 2026 में भी भाग ले सकते हैं।
You may also like
किसी ने दांत तो किसी ने पैर, इन 7 हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने कराया है अलग-अलग बॉडी पार्ट्स का करोड़ों रुपये का बीमा
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' का ट्रेलर रिलीज, 2025 में होगी प्रदर्शित
नॉर्वे की आखिरी सड़क: जहां दुनिया खत्म होती है
Bihar: बिहार में ऊर्जा क्षेत्र की चार बड़ी कंपनियों के साथ 5,337 करोड़ का निवेश, युवाओं को मिलेगा बंपर रोजगार
Trump Dead Economy Remark: किस मुगालते में हैं ट्रंप... अमेरिका से दोगुनी रफ्तार से दौड़ रही भारत की इकॉनमी, एक्सपर्ट ने खोल दीं आंखें