लखीसराय: बिहार में एक भाई अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। थानेदार से लेकर एसपी तक अपनी गुहार पहुंचा चुका है। मगर, कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। अब भी उसकी बहन की इज्जत लुटने वाले दरिंदे गांव में खुलेआम घुमते हैं। हद तो तब है कि जब ना तब पीड़िता को दो-चार थप्पड़ भी जड़ देते हैं। केस को उठाने की धमकी देते रहते हैं। जबकि, लड़की का भाई अपनी बहन को लेकर थाने का चक्कर लगा रहा है। ये मामला बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के चुनाव क्षेत्र का है, जो जब ना तब अपराधियों को चुनौती देते रहते हैं।
गैंगरेप मामले में इंसाफ की गुहारलखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप से जुड़ा एक मामला काफी चौंकाने वाला है। डेढ़-दो महीने पहले एक नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप किए जाने की बात कही जा रही है। नाबालिक पीड़िता ने गुरुवार को पत्रकारों से संपर्क साधा और घटना की पूरी जानकारी दी। इस संदर्भ में पीड़ित लड़की ने बताया कि मवेशियों का चारा लाने बहियार गई थी। जहां से लौटने के दौरान गांव के ही पांच युवकों ने पिस्टल की नोंक पर बंद पड़े पॉल्ट्री फॉर्म में ले जाकर रेप किया।
पुलिसिया रवैये को लेकर शिकायतपीड़िता के मुताबिक, इतना ही नहीं रेप का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो परिवार को जान से मारने की धमकी देकर डरा धमका रहा है। ताकि मामला रफा दफा हो जाए। वहीं, पुलिस भी मामले में सख्ती नहीं बरत रही, जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।
डिप्टी सीएम से इंसाफ की गुहारपीड़ित लड़की के भाई ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से पूरे परिवार वाले डरे हुए हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से अपील करते हुए कहा कि वे अपराधियों पर अंकुश लगाने का जिक्र हर वीडियो में करते हैं। लेकिन इस घटना पर चुप क्यों हैं? इसके अलावा पीड़िता के भाई ने पुलिस पर भी कई संगीन इल्जाम लगाए। उन्होंने बताया कि थाने में पांच लोगों की जगह दो लोगों का ही एफआईआर में नाम लिखा गया। बोला गया कि बाद में नाम जोड़ दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वो बदमाश गांव में खुलेआम घूमते हैं और हमलोगों को धमकाते रहते हैं।
गैंगरेप मामले में इंसाफ की गुहारलखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप से जुड़ा एक मामला काफी चौंकाने वाला है। डेढ़-दो महीने पहले एक नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप किए जाने की बात कही जा रही है। नाबालिक पीड़िता ने गुरुवार को पत्रकारों से संपर्क साधा और घटना की पूरी जानकारी दी। इस संदर्भ में पीड़ित लड़की ने बताया कि मवेशियों का चारा लाने बहियार गई थी। जहां से लौटने के दौरान गांव के ही पांच युवकों ने पिस्टल की नोंक पर बंद पड़े पॉल्ट्री फॉर्म में ले जाकर रेप किया।
पुलिसिया रवैये को लेकर शिकायतपीड़िता के मुताबिक, इतना ही नहीं रेप का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो परिवार को जान से मारने की धमकी देकर डरा धमका रहा है। ताकि मामला रफा दफा हो जाए। वहीं, पुलिस भी मामले में सख्ती नहीं बरत रही, जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।
डिप्टी सीएम से इंसाफ की गुहारपीड़ित लड़की के भाई ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से पूरे परिवार वाले डरे हुए हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से अपील करते हुए कहा कि वे अपराधियों पर अंकुश लगाने का जिक्र हर वीडियो में करते हैं। लेकिन इस घटना पर चुप क्यों हैं? इसके अलावा पीड़िता के भाई ने पुलिस पर भी कई संगीन इल्जाम लगाए। उन्होंने बताया कि थाने में पांच लोगों की जगह दो लोगों का ही एफआईआर में नाम लिखा गया। बोला गया कि बाद में नाम जोड़ दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वो बदमाश गांव में खुलेआम घूमते हैं और हमलोगों को धमकाते रहते हैं।
You may also like
ग़ज़ा में हवाई मार्ग से मदद पहुंचाने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
प्रेमी ˏ की शादी पर तिलमिलाई प्रेमिका, दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, चीखों से गूंजा मंडप
2 ˏ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म, नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
पाकिस्तानी ड्रामों पर प्रतिबंध: सुल्ताना सिद्दीकी की कहानी
सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, फुटेज में देखें बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़