वैसे तो कई लोग लड़कियों के लिए मुंबई को सबसे सुरक्षित शहर होने का दावा करते हैं। लेकिन असल में हकीकत इन दावों से कितनी दूर है। इस बात की भनक तो सिर्फ उन लड़कियों को होगी, जिन्हें आए दिन ऐसे मनचलों का सामना करना पड़ता है, जो दिनदहाड़े भीड़ से भरी लोकल ट्रेन में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। कुछ ऐसा ही मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रही एक 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट के साथ हुआ, जिसके बाद से वो काफी घबराई हुई है और वापस अकेले लोकल ट्रेन में ट्रैवल करने से कतरा रही है। लोकल ट्रेन में लडकी से साथ छेड़छाड़आपको बता दे कि मुंबई की लोकल ट्रेन में एक 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट के साथ एक डरावना और परेशान कर देने वाला हादसा हुआ। ये घटना तब हुई जब वो गोरेगांव से विले पार्ले जाने के लिए फर्स्ट क्लास लेडीज कंपार्टमेंट में चढ़ी थी।रेडिट पर उसके दोस्त ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की। उसने बताया कि ट्रेन में चढ़ते ही एक अजनबी आदमी लेडीज कंपार्टमेंट के बाहर खिड़की के पास आया और बेहद डरावने अंदाज में लड़की के ऊपर कमेंट करने लग गया। जिससे वो डर गई, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और थोड़ा अंदर चली गई।लड़की ने चुपचाप अपना फोन निकाला और उस आदमी को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। उसने ऐसे दिखाया जैसे वो फोन पर बात कर रही हो, लेकिन असल में वो उस आदमी का चेहरा कैमरे में कैद कर रही थी। जब उस आदमी को ये समझ आया कि उसका चेहरा रिकॉर्ड हो गया है, तो वो थोड़ी देर बाद वहां से चला गया। देखें वायरल पोस्टलड़की अभी भी इस हादसे से सदमे में है और बहुत डरी हुई है। उसके दोस्त ने सोशल मीडिया और मुंबई पुलिस से उस आदमी की पहचान करने में मदद मांगी है।पोस्ट में उसने ये भी लिखा, 'सोचिए अगर ट्रेन चलने के बाद वो आदमी डिब्बे में आ जाता? उस समय डिब्बे में सिर्फ दो और महिलाएं थीं और मेरी दोस्त को अगले स्टेशन तक उसको झेलना पड़ता। मैंने हमेशा सुना था कि मुंबई सबसे सुरक्षित शहर है। अब ये सोचकर डर लगता है।' घटना पर फूटा लोगों का गुस्सारेडिट पर इस पोस्ट को 1.5K से ज्यादा लोगों ने अपवोट किया है। कई लोगों ने लड़की के साथ सहानुभूति जताई और सुझाव दिया कि वो वीडियो को ट्विटर या इंस्टाग्राम पर डालें और मुंबई पुलिस को टैग करें।एक यूजर ने लिखा, 'जो हुआ वो बहुत डरावना है, लेकिन उम्मीद मत खोइए। जब हम आवाज उठाते हैं, तो बदलाव होता है।' दूसरे ने गुस्से में कहा, 'उसे लड़कियों से ही मार पड़नी चाहिए, ताकि उसे सबक मिले।'
You may also like
Donald Trump Backtracked From His Statement On Mediation Between India And Pakistan : मैं यह नहीं कह रहा कि…भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप
IPL 2025: जाने कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है?
क्या सच में सांप आंखों में कैद कर लेते हैं दुश्मनों की तस्वीर? जानें इस फिल्मी कहानी के पीछे छिपी हकीकत!
नागौर में बसे हैं इमली वाले बालाजी, 500 साल पुराना रहस्यमई इतिहास जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Raid 2 बॉक्स ऑफिस: दूसरे हफ्ते में 3.5 करोड़ की कमाई