Next Story
Newszop

बॉर्डर और फॉरवर्ड एरिया से कम किए जाएंगे सैनिक... भारत-पाकिस्तान में DGMO लेवल की बातचीत में बनी सहमति

Send Push
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद अब हालात सामान्य करने को लेकर बातचीत जारी है। इस बात को लेकर दो बार DGMO स्तर की बात हो चुकी है। सोमवार की शाम भी भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत हुई।भारतीय सेना ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक भी गोली न चलाने और एक-दूसरे के खिलाफ किसी भी प्रकार की आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई न करने की प्रतिबद्धता को जारी रखने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान यह सहमति भी बनी कि दोनों पक्ष सीमा और फॉरवर्ड एरिया से सैनिकों की संख्या में तत्काल कमी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। ट्रंप ने किया संघर्ष विराम का ऐलामबता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच दो दिन पहले (10 मई) को संघर्ष विराम का ऐलान किया गया था। सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही सीजफायर के लिए मान गए हैं। ट्रंप ने यह भी कहा था कि दोनों देशों के सीजफायर के लिए मानने से लाखों लोगों की जान बच गई है, क्योंकि दोनों ही देश न्यूक्लियर ताकत से लैस हैं। कैसे हुई थी तनाव की शुरूआतदरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में भारत के 26 पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी गई थी। भारत की खुफिया एजेंसियों ने जब तहकीकात की तो आतंकी घटना का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया। इसमें पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की गई थी। इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था, जिसके बाद भारत ने भी पलटकर जवाब दिया था।
Loving Newspoint? Download the app now