43 साल की नताशा की ड्रेस जितनी स्टाइलिश है। उतना ही धाकड़ है उस पर हुआ प्रिंट। साथ ही डीवा ने लुक में कई सारे एलिमेंट भी जोड़े हैं, जिससे उनकी खूबसूरती देखते बन रही है। और, तभी तो उनके सामने लाल ड्रेस पहनी लॉरेन सांचेज भी कमजोर पड़ती नजर आईं। वैसे नताशा ने ऐसा कोई पहली बार नहीं किया। अपने ग्लैमर से सबके छक्के छुड़ा देना नताशा की पुरानी आदत है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@natasha.poonawalla)
नहीं थम रहा नताशा का जलवा
फोटो में नताशा Dior की न्यूजपेपर प्रिंट वाली स्टाइलिश ड्रेस पहनकर स्ले करती नजर आ रही हैं। नताशा इस ड्रेस को पहनने वाली पहनी हसीना नहीं है। उनसे पहले कैरी ब्रैडशॉ जैसे हसीनाएं भी इस ड्रेस को पहनकर स्टाइल मार चुकी हैं। हां, उस बात में कोई शक नहीं है कि नताशा ने अटायर को दमदार तरीके से कैरी कर लुक को सुपर स्टाइलिश बना लिया है।
छोटी- सी ड्रेस में दिखाया टशन
नताशा की ब्लैक और वाइट कलर की ड्रेस 100 परसेंट सिल्क से बनी है। जिसकी स्ट्रैपी स्लीव्स पर गोल्ड एलिमेंट जोड़कर लुक को स्टाइलिश टच दिया गया। साथ ही अटायर की काउल नेकलाइन भी हसीना के टॉप पोर्शन को शानदार बना रही है। डेस के साइड में एक्सट्रा फैब्रिक जोड़ने से लुक को ट्रेंडी टच भी मिल रहा है। जबकि बॉडी फिटेड स्टाइल होने की वजह से नताशा का फिगर हाइलाइट होता नजर आया।
मसाई नेकलेस ने लगाए लुक में चार- चांद

अटायर इतना शानदार चुनने के बाद नताशा नेकपीस चुनने में कैसे पीछे रह सकती थीं। इसलिए उन्होंने गले में मसाई चोकर स्टाइल वाला नेकलेस पहना है। जो रेड क्रिस्टल से बना हुआ है। नेकपीस का लेयरिंग वाला डिजाइन नताशा के नेक एरिया को उभारता हुआ दिखा रहा है। नेकपीस पर ड्राप स्टोन भी ऐड किया गया है। नताशा के नेकपीस को John Galliano ने डिजाइन किया है।
बैग और फुटवियर भी दिखे एलिगेंट
नताशा की फोटोज देखने पर उनका बैग भी ध्यान खींचता दिखा। हसीना ने गोल्ड टोन वाला लेदर का बैग कैरी किया है। जिसका डिजाइन काफी यूनिक नजर आ रहा है। साथ ही हसीना के फुटवियर भी कुछ कम नजर नहीं आए। नताशा ने ब्लैक ब्लॉक सैंडल्स पहने हैं। जिनका स्ट्रैपी स्टाइल शॉर्ट लेंथ ड्रेस के साथ परफेक्टली ट्यून करता नजर आया। और, फिर डीवा छा गईं।
नई दुल्हन को छोड़ा पीछे
लॉरेन सांचेज फोटो में बॉडी फिटेड रेड ड्रेस पहनी दिख रही हैं। जो लेदर की है। लेकिन बाल खोलकर स्टाइल मारने का हसीना को कोई फायदा नहीं हुआ। साथ ही 2 और हसीनाएं ब्लैक और वाइट ड्रेस में ग्लैमर दिख रही हैं। लेकिन सारी लाइमलाइट लूट ले गईं भारत की नताशा। नताशा और लॉरेन की यह फोटो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
नताशा का नहीं कोई मुकाबला

स्टाइलिश अंदाज से लाइमलाइट लूटने की नताशा की पुरानी आदत है। और, हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस से लेकर विदेशी हसीनाओं तक की चमक भी फीकी पड़ जाती है। नताशा जैसा लुक लेने के लिए आप भी न्यूज पेपर प्रिंट वाली ड्रेस पहन सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी इस तरह की ड्रेस आपको सस्ते में मिल जाएंगी।
खैर, अब नताशा के लेटेस्ट लुक की तस्वीरें देख फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। और, हसीना के स्टाइल को सबसे बेस्ट बता रहे हैं।
You may also like
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे '
इस देश की परंपरा से हैरान है दुनिया, यहां लोग खुद पीते हैं सांप का ज़हर, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग '
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज '
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '