नई दिल्ली: बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 22% बढ़ा है। इस तिमाही में कंपनी को 7,897 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 6,490 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में कंपनी की कमाई भी बढ़ी है। यह 3.2% बढ़कर 49,834 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल यह 47,628 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी ने अपने शेयरधारकों को खुश कर दिया है। NTPC ने प्रति शेयर 3.35 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। पिछली तिमाही में कैसा था प्रदर्शन?अगर हम पिछली तिमाही से तुलना करें, तो इस बार मुनाफा और भी ज्यादा बढ़ा है। Q3FY25 में कंपनी का मुनाफा 5,170 करोड़ रुपये था। इस बार यह 53% बढ़कर 7,897 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह, कंपनी की कमाई भी 11% बढ़ी है। पिछली तिमाही में यह 45,069 करोड़ रुपये थी, जो इस बार बढ़कर 49,834 करोड़ रुपये हो गई है। बिजली बनाने से अच्छी कमाईबिजली बनाने से कंपनी को अच्छी कमाई हुई है। इस काम से कंपनी ने 49,353 करोड़ रुपये कमाए हैं। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 44,088 करोड़ रुपये था। पिछले साल इसी तिमाही में यह 47,089 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी को दूसरी चीजों से भी 4,431 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इसे 'अन्य आय' कहा जाता है।अगर हम सिर्फ NTPC के स्टैंडअलोन मुनाफे की बात करें, तो उसमें भी 4% की बढ़ोतरी हुई है। यह 5,778 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 5,556 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई भी 5% बढ़कर 43,904 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल यह 42,538 करोड़ रुपये थी। पूरे साल में भी बढ़ा मुनाफापूरे साल की बात करें तो कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। FY25 में कंपनी का मुनाफा 19,649 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 18,079 करोड़ रुपये से 9% ज्यादा है। इसी तरह, कंपनी की कमाई भी 5% बढ़कर 1,70,037 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल यह 1,62,009 करोड़ रुपये थी। खर्च में भी बढ़ोतरीकंपनी का खर्चा भी बढ़ा है। Q4F25 में कंपनी ने 39,778 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पिछली तिमाही में यह 35,317 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 37,414 करोड़ रुपये था। यह खर्चा ईंधन, बिजली खरीदने, कर्मचारियों के वेतन और ब्याज जैसे मदों में हुआ है। ईंधन लागत, बिजली खरीदी, कर्मचारी लाभ लागत और वित्त लागत जैसे खर्चों में वृद्धि हुई है।
You may also like
मन की बात: 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, हमारे साहस, संकल्प और बदलते भारत की तस्वीर है : प्रधानमंत्री
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का BJP पर बड़ा हमला, बोले - 'यह पंजा ही बीजेपी को करेगा गंजा....'
आईटीबीपी टीम बनी मिसाल, स्वच्छता के संकल्प से पहाड़ जैसी चुनौतियों को दी मात : पीएम मोदी
WATCH: अयोध्या पहुंचे विराट और अनुष्का, हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन
सांबा में गोवंश तस्करों ने पुलिस नाके में अपनी गाड़ी घुसा दी जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत और दूसरा घायल