जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर और चूरू के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। गर्मियों के सीज़न और लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष रेलसेवा एक मई से प्रारंभ की जाएगी और फिलहाल यह सीमित तिथियों पर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि अगर यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही, तो इस स्पेशल ट्रेन को भविष्य में नियमित कर दिया जाएगा। जयपुर से चूरू के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कार्यक्रम1 मई से जयपुर के ढेहर का बालाजी स्टेशन और चूरू के बीच यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। गाड़ी संख्या 09701 (ढेहर का बालाजी से चूरू):
- संचालन तिथियाँ: 1, 2, 4, 6, 8, 9 मई
- प्रस्थान समय: शाम 6:40 बजे
- आगमन समय: रात 11:30 बजे
- गाड़ी संख्या 09702 (चूरू से ढेहर का बालाजी):
- संचालन तिथियाँ: 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10 मई
- प्रस्थान समय: सुबह 4:00 बजे
- आगमन समय: सुबह 9:00 बजे
You may also like
स्वर्ण में छिपा है भाग्य का रहस्य, सोना पहनने से बदलता है भाग्य
डीसी और आरसीबी एक उच्च-दांव वाले मुकाबले में आमने-सामने होंगे (प्रीव्यू)
Travel Tips: छुट्टियां करनी हैं एंजोय तो फिर आ जाएं आप भी वायनाड, मिलेगा बहुत कुछ देखने को
Dry Eye Problem: गर्मी में आंखों को सूखेपन से कैसे बचाएं? अपनाएं ये आसान उपाय
जब घर की छप्पर से बरसने लगे चांदी के सिक्के, यूपी में सच हो गई छप्पर फाड़ धन मिलने की कहावत ⤙