ग्रेटर नोएडा: आइसक्रीम बेचने वाले को IIMT कॉलेज का स्टूडेंट बताकर 1.8 करोड़ रुपये के पैकेज पर नौकरी मिलने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विडियो में एक युवक जगत फार्म में लगे पोस्टर पर लिखे पैकेज के बारे में बोलता दिख रहा है। युवक बोल रहा है कि IIMT कॉलेज वालों ने 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, यह पैकेज एक आइसक्रीम वाले को दे दिया है, यह तो फ्रॉड है।
विडियो में दिखाई दे रहे बैनर में छपे युवक का फोटो भी आइसक्रीम वाले से मिल रहा है। विडियो बनाने वाला युवक पूछ रहा है कि इस प्रमोशन के लिए तुमको कितने पैसे IIMT कॉलेज वालों ने दिए हैं। इसके बाद आइसक्रीम वाला बोला कि कोई पैसा नहीं दिया। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद विडियो में दिख रहे युवक को पकड़ लिया और उसने माफी मांगी है। उसने बताया कि यह विडियो किसी अन्य व्यक्ति ने बनाया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
'हमशक्ल से बनवाया फेक विडियो'
इंस्टाग्राम पर nietmeme के नाम से अकाउंट बना हुआ है। इस पर नॉलेज पार्क एरिया के IIMT कॉलेज का पोस्ट डाला गया। कॉलेज के प्रवक्ता राज तिलक शर्मा ने बताया कि यह विडियो बुधवार से वायरल हो रहा है, जिसमे 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज कॉलेज के एक छात्र को कंपनी ने दिया था। उस छात्र के हमशक्ल ने एक फेक विडियो बनाया। पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने विडियो में आ रहे आइसक्रीम वाले को पकड़ा है, उसने माफी मांगी है। यह विडियो किसी ने उसे पैसे का लालच देकर बनवाया था।
विडियो में दिखाई दे रहे बैनर में छपे युवक का फोटो भी आइसक्रीम वाले से मिल रहा है। विडियो बनाने वाला युवक पूछ रहा है कि इस प्रमोशन के लिए तुमको कितने पैसे IIMT कॉलेज वालों ने दिए हैं। इसके बाद आइसक्रीम वाला बोला कि कोई पैसा नहीं दिया। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद विडियो में दिख रहे युवक को पकड़ लिया और उसने माफी मांगी है। उसने बताया कि यह विडियो किसी अन्य व्यक्ति ने बनाया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
'हमशक्ल से बनवाया फेक विडियो'
इंस्टाग्राम पर nietmeme के नाम से अकाउंट बना हुआ है। इस पर नॉलेज पार्क एरिया के IIMT कॉलेज का पोस्ट डाला गया। कॉलेज के प्रवक्ता राज तिलक शर्मा ने बताया कि यह विडियो बुधवार से वायरल हो रहा है, जिसमे 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज कॉलेज के एक छात्र को कंपनी ने दिया था। उस छात्र के हमशक्ल ने एक फेक विडियो बनाया। पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने विडियो में आ रहे आइसक्रीम वाले को पकड़ा है, उसने माफी मांगी है। यह विडियो किसी ने उसे पैसे का लालच देकर बनवाया था।
You may also like
प्रथम खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025 में मप्र के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
मप्रः विधायक रामेश्वर शर्मा ने की नेता प्रतिपक्ष सिंगार के अमर्यादित बयान की कड़ी आलोचना
नेशनल स्पेस मीट 2.0 में अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के माध्यम से विकसित भारत 2047 का रोडमैप होगा तैयार
इंदौर संभाग में ई-ऑफिस प्रणाली से कार्य करने में होने लगी सुलभता
मुबंई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रक्रिया होगी तेज