वीएन दास, अयोध्या: पिता दशरथ के वचन के लिए भगवान राम ने 14 साल का वनवास काटा था, लेकिन आज की संतानें बुजुर्ग माता-पिता को मरने के लिए सड़कों और वृद्धा आश्रम में छोड़ रही हैं। राम की नगरी अयोध्या से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अयोध्या का एक वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के पास एक बुजुर्ग महिला को रात के अंधेरे में बेसहारा हालत में फेंक जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती बुधवार रात करीब दो बजे दो महिलाएं और एक पुरुष ई-रिक्शा से पहुंचे और बुजुर्ग महिला को उतारकर वहां छोड़ दिया। उनमें से एक महिला ने पलटकर बुजुर्ग का चेहरा देखा, फिर तीनों बिना कुछ कहे वहां से चलते बने।
घटना की जानकारी गुरुवार सुबह करीब 10 बजे दर्शन नगर चौकी पुलिस को मिली, जिसके बाद बुजुर्ग महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। चौकी प्रभारी जगन्नाथ मणि त्रिपाठी ने बताया कि बुजुर्ग माता की सेवा मानवता के आधार पर की जा रही है। उनके गले में गहरा घाव है, जो कैंसर का रूप हो सकता है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है, लेकिन अंधेरा और दूरी अधिक होने के कारण ई-रिक्शा और उसमें सवार लोगों की शिनाख्त फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। अभी बुजुर्ग महिला के परिजनों की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है।
अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के पास एक बुजुर्ग महिला को रात के अंधेरे में बेसहारा हालत में फेंक जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती बुधवार रात करीब दो बजे दो महिलाएं और एक पुरुष ई-रिक्शा से पहुंचे और बुजुर्ग महिला को उतारकर वहां छोड़ दिया। उनमें से एक महिला ने पलटकर बुजुर्ग का चेहरा देखा, फिर तीनों बिना कुछ कहे वहां से चलते बने।
अयोध्या: कैंसर पीड़िता बुजुर्ग को परिजन रात के अंधेरे में बेसहारा छोड़ गए@NavbharatTimes pic.twitter.com/dQ14CwjeQq
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 24, 2025
घटना की जानकारी गुरुवार सुबह करीब 10 बजे दर्शन नगर चौकी पुलिस को मिली, जिसके बाद बुजुर्ग महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। चौकी प्रभारी जगन्नाथ मणि त्रिपाठी ने बताया कि बुजुर्ग माता की सेवा मानवता के आधार पर की जा रही है। उनके गले में गहरा घाव है, जो कैंसर का रूप हो सकता है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है, लेकिन अंधेरा और दूरी अधिक होने के कारण ई-रिक्शा और उसमें सवार लोगों की शिनाख्त फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। अभी बुजुर्ग महिला के परिजनों की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है।
You may also like
आज कारगिल विजय दिवस स्मृति समारोह एवं कानूनी सेवा क्लिनिक का शुभारंभ
इस साल आ रही 3 नई SUVs, जानें Maruti, Hyundai और Tata की नई गाड़ियों में क्या होगा खास
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विंध्य पर शानदार वीडियो शेयर
छात्रों की आत्महत्या सिस्टम की विफलता... पेरेंट्स से लेकर कोचिंग सेंटर्स की आंखें खोलने वाली हैं सुप्रीम कोर्ट की ये बातें
झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवार को सरकार देगी आर्थिक मदद, शिक्षा मंत्री ने किया इतने लाख मुआवजे का एलान