Next Story
Newszop

मां के स्ट्रेस का शिशु की Reproductive health पर पड़ता है क्या असर? डॉक्टर ने कहा बात करने में कमजोर रहते हैं बच्चे

Send Push

प्रेग्नेंसी में हल्का-फुल्का तनाव सामान्य माना जा सकता है, लेकिन जब यह ज्यादा समय तक बना रहता है, तो यह मां और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों की सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि बच्चे की ग्रोथ से लेकर ब्रेन तक बुरा असर पड़ता है। इसलिए मां बनने जा रहीं महिलाओं को सलाह दी जाती है कि गर्भावस्था के दौरान शारीरिक सेहत के साथ-साथ मेंटल हेल्थ का भी खास ध्यान रखना होगा।

साथ ही इसस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि गर्भावस्था में तनाव लेने से होने वाले शिशु पर क्या असर पड़ता है। साथ ही बच्चे को क्या सस्याएं आ सकती हैं।


सभी फोटो साभार: freepik


प्रेगनेंसी में स्‍ट्रेस लेने का असर image

marchofdimes.orgके अनुसार जो महिला लंबे समय तक प्रेगनेंसी में तनाव लेती हैं, उन्‍हें हाई बीपी और हार्ट डिजीज होने का खतरा रह सकता है। प्रेगनेंसी के समय स्‍ट्रेस की वजह से प्रीटर्म बेबी होने की संभावना भी रहती है। इसके अलावा लो बर्थ वेट बेबी हो सकता है। शिशु के बहुत छोटे या जल्‍दी पैदा होने से उसमें स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का खतरा बढ़ जाता है।


शिशु के शरीर पर क्‍या प्रभाव पड़ता है image

स्‍ट्रेस लेने पर शरीर में कोर्टिसोल लेवल बढ़ जाता है जिससे शिशु का विकास प्रभावित हो सकता है। दीर्घकालिक तनाव की वजह से इंफ्लामेशन हो सकती है जिसका सीधा असर शिशु की सेहत पर पड़ेगा। वहीं स्‍ट्रेस के कारण मां के शरीर में हुए हार्मोनल बदलावों के कारण शिशु के शरीर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है।


क्‍या रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ पर पड़ता है असर image

यह पूरी तरह से स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि मां के प्रेगनेंसी में तनाव लेने सेशिशु के प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य पर सीधा कोई असर पड़ता है या नहीं लेकिन अध्‍ययनों का कहना है कि दीर्घकालिक तनाव से भ्रूण के ग्रो‍थ पैटर्न में बदलाव आ सकता है जिसका असर प्रजनन तंत्र के विकास पर भी पड़ सकता है।


बेबी के ब्रेन पर पड़ता है प्रभाव image

डॉक्‍टर छाया शाहका कहना है कि प्रेगनेंसी में मां के तनाव लेने की वजह से शिशु के मस्तिष्‍क के विकासपर असर पड़ सकता है। डॉक्‍टर ने बताया कि जब मां तनाव लेती है, उस दौरान शिशु के मस्तिष्‍क में सोशल और इमोशनल डेवलपमेट वाला हिस्‍सा प्रभावित होता है।


कैसी होती है बच्‍चे की जिंदगी image

प्रेगनेंसी में लेने वाले तनाव पर डॉक्‍टर छाया ने बताया कि इससे बेबी को आगे चलकर बिहेवियर से संबंधित समस्‍याएं होने का खतरा रहता है। उन्‍हें अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में दिक्‍कत आ सकती है।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई सूचना सामान्य जानकारी के लिए है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Loving Newspoint? Download the app now