रीवा: जिले के मनगवां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नशीली कफ सिरप कोरेक्स की खेप के साथ 'मोनालिसा' नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया है। 'मोनालिसा' पिछले लंबे समय से फोन कॉल के जरिए कस्टमरों को नशीली कफ सिरप की डिलेवरी कर रही थी। दरअसल, रीवा पुलिस को सूचना मिली थी कि मोनालिसा नाम की एक युवती नशीले कफ सिरप कोरेक्स की तस्करी कर रही है। पुलिस सूचना पर उसे पकड़ने के लिए टीम बनाई। मोनालिसा को रंगे हाथ दबोचने के लिए पुलिस ने बताए गए जगह पर दबीश दी। टीम को जैसे ही मौका मिला, वैसे ही मोनालिसा को रंगे हाथों नशीली सिरप के साथ दबोच लिया। जब पुलिस ने दबोचा तो कई सारे खुलासे हुए। अब पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। नाम बदलकर कर रही व्यापारबता दें कि रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाइवे पर एक घर में एक युवती किराए के मकान में रह रही थी। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से नशीले कफ सिरप के व्यापार में संलिप्त थी। उसका असली नाम उजागर न हो इसके लिए उसने अपना नाम बदलकर 'मोनालिसा' रखा था। वह जिले में धड़ल्ले से नशीली कफ सिरप का व्यापार कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए उसने व्यापार का लेटेस्ट तरीका खोजा था। कस्टमर बकायादा उसे फोन कॉल करते थे, जिसके बाद वह खुद नशीली कफ सिरप की डिलेवरी करने जाती थी। इतना ही नहीं मोनालिसा ने अपनी दो नाबालिग बहनों को भी इस गोरख धंधे मे शामिल किया था।
You may also like
आचार्यकुलम् में स्वयं को गढ़ने की मिलती है दीक्षा: रामदेव
बीआरपी-सीआरपी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, सप्ताहभर खुला रहेगा प्रयाग पोर्टल
शूरा फिर से बनने जा रही हैं मां? क्लिनिक के बाहर अरबाज खान हाथ थामकर ले जाते दिखे तो सबकी निगाहें कपल पर थमी
Korba News: हादसे के 48 घंटे बाद बरामद हुए 5 लापता शव, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी था पिकअप, कई लोगों ने तैरकर बचाई थी जान
पटना में निषाद राज गुह्य जयंती पखवाड़ा का आयोजन