Next Story
Newszop

सनी देओल मेरी जिंदगी का सबसे काला अध्याय... 'लुटेरे' के डायरेक्टर सुनील दर्शन बोले- अब भगवान ही इंसाफ करेगा!

Send Push
फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उस दर्द को बयां किया है जो शायद लंबे समय से उन्होंने इसे दबा रखा था। सुनील की अक्षय कुमार से लेकर सनी देओल जैसे कई कलाकारों के साथ अनबन रही है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने भाई और डायरेक्टर धर्मेश दर्शन के साथ भी रिश्ते तोड़ लिए।



अपने एक हालिया इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने सनी देओल के साथ अपने रिलेशन को अपनी जिंगगी का सबसे काला चैप्टर बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके बीच कानूनी मतभेद अभी तक सुलझे नहीं हैं। फिल्ममेकर ने इस बातचीत में ये भी दावा किया है कि सनी देओल ने उनसे एक प्रोजेक्ट में एक्टिंग करने के लिए पैसे लिए, जो कभी पूरा ही नहीं हुआ।



Video

धर्मेन्द्र के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया

हालांकि, उन्होंने सनी के भाई बॉबी देओल के साथ जरूर काम किया, जिनसे उनके अच्छे संबंध थे। वहीं उन्होंने उनके पिता और लीडेंज एक्टर धर्मेन्द्र के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने जर्नलिस्ट विक्की लालवानी से कहा कि सनी के साथ काम करना एक बच्चे की देखभाल की तरह है।





सनी को फिल्म 'जानवर' में एक्टिंग करनी थी, जो अक्षय को मिली

उन्होंने बताया कि सनी को फिल्म 'जानवर' में एक्टिंग करनी थी, जो आखिर में उनकी अपनी दिक्कतों की वजह से फाइनली अक्षय को मिल गई जो उस समय स्ट्रगल कर रहे थे। करीब सात फिल्मों में साथ काम करने के बाद आखिरकार अक्षय से भी सुनील अलग हो गए।





'सनी देओल मेरे जीवन और करियर का सबसे काला चैप्टर हैं'

सनी देओल वाले किस्से के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अक्षय कुमार असल में बुरे आदमी नहीं हैं लेकिन उन्हें बहुत अधिक बदनाम किया गया है। आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि उनमें अपनी खूबियां हैं। सनी देओल मेरे जीवन और करियर का सबसे काला चैप्टर हैं, लेकिन ऊपर ईश्वर है। अब ईश्वर ही न्याय करेगा।'





'वो कोई बड़े स्टार नहीं थे लेकिन उनमें स्टारडम की पूरी संभावना थी'

आखिर बीते दिनों के उन गुजरे हुए किस्सों के बारे में बातें करते हुए उन्होंने कहा, 'ये ताकतवर लोग हैं और इन्हें इसकी जरा भी परवाह नहीं। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि किसी दिन ईश्वर न्याय ज़रूर करेगा। ये इतना कड़वा है कि इसे शब्दों में बयां भी नहीं किया जा सकता। मैंने उनके साथ तीन फिल्में कीं। मैंने अपनी पहली फिल्म इंतेकाम, उनके साथ की थी। उस समय वो कोई बड़े स्टार नहीं थे लेकिन उनमें स्टारडम की पूरी संभावना थी। उससे पहले भी हमारा रिश्ता था और हमने उनकी कई फिल्में डिस्ट्रीब्यूट की थीं। जिस प्रोजेक्ट से उन्हें लॉन्च किया जाना था, उसमें हमारा अहम योगदान था। मुझे उन पर पूरा भरोसा था और मेरा मानना था कि सिनेमा को उनके जैसे लोगों की ज़रूरत है। इंतेकाम के दौरान, मैं थोड़ा उलझन में था।'





यकीन हो गया कि कुछ गड़बड़ है

सुनील ने बताया कि सनी के व्यवहार को लेकर उनकी वो उलझनें उनकी दूसरी फिल्म 'लुटेरे' बनाने के दौरान भी बनी रही। लेकिन जब उन्होंने अपने तीसरे प्रोजेक्ट 'अजय' पर साथ काम किया, तो उन्हें यकीन हो गया कि कुछ गड़बड़ है।

Loving Newspoint? Download the app now