Top News
Next Story
Newszop

प्रयागराज में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर राजनीतिक उबाल, अखिलेश के बाद केशव मौर्य ने छात्रों के हक में कही बात

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: प्रयागराज में पीसीएस फ्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों का लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन जारी हैं। यूपी संघ लोक सेवा आयोग के दफ्तर बाहर हो रहे प्रदर्शन ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, अखिलेश यादव समेत तमाम राजनीतिक दलों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल को दिया है। मायावती ने कहा कि छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग और सहानुभूति का होना चाहिए। वही इस मामले पर आयोग की प्रक्रिया आने के बाद अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं बल्कि उनकी तैयारी में लगना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि क्या यूपी के पास एक समय में परीक्षा कराने की बुनियादी सुविधाओं का इतना अभाव है कि पीसीएस आदि जैसी विशिष्ट परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है। पेपर लीक पर रोक व परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा है। जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था जरूरी है। सरकार इस ओर ध्यान दे। साथ ही मायावती ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई की जबरदस्त मार झेल रहे छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग व सहानुभूति का होना चाहिए। इसको लेकर सरकार खाली पड़े सभी बैकलाग पर जितनी जल्दी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करे उतना बेहतर होगा। मायवती ने कहा कि लोगों को रोजी-रोेजगार की सख्त जरूरत है। अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें-केशववहीं प्रयागराज में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर मायावती, अखिलेश यादव के बाद अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। केशव ने कहा कि एक से अधिक दिन की परीक्षा, निजी संस्थानों को केंद्र न बनाने और मानकीकरण प्रक्रिया को लेकर छात्रों की चिंताएं गंभीर और महत्वपूर्ण है। सभी सक्षम अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और जल्दी समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, बल्कि उनकी तैयारी में लगे। केशव ने आगे कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों का भी शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि किसी छात्र का भविष्य अंधकार में न रहे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हों। ताकि उनकी मेहनत का सम्मान हो और भविष्य सुरक्षित रहे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने 2017 से भर्ती माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाकर निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की मिसाल पेश की है।लगभग 7 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सरकार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि जो बीजेपी के लोग एक देश एक चुनाव की बात करते थे वह आज एक साथ परीक्षा तक नहीं करा पा रहे हैं। युवाओं पर अत्याचार बंद करिए और उनकी बात सुनिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उनकी मांग जायज है उसे मानिए। नहीं तो युवा अगर एक हो गया तो भाजपा सरकार का कहीं पता नहीं चलेगा। छात्र कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा-अखिलेशवहीं अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अखिलेश ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं। BJP के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है। छात्र कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।नगीना से सांसद व भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आजाद ने पोस्ट कर लिखा कि 'कान खोलकर सुन लो हुक्मरानों, युवा जब-जब मैदान में आया है तो उसने बड़े से बड़े तख्त पलट का रख दिये है इतिहास इस बात का गवाह है। इलाहाबाद की सड़कों पर देर रात ये देश के नौजवानों का हुजुम है, अब ये युवा अपने अधिकारों के लिए 'न बंटेगे न मांग पूरी कराए बिना वहां से हटेंगे' बल्कि जितना दमन करने की कोशिश करोगे उतनी ही ताकत के साथ मजूबती के साथ डटेंगे। हौसला मत हारना मेरे भाईयों आपका ये भाई इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक आपके साथ खड़ा मिलेगा।
Loving Newspoint? Download the app now