Next Story
Newszop

तस्वीर अच्छी नहीं आई एक बार फिर... ईंट खिसकी और सीधे गड्ढे में गिर गए डॉक्टर साहब, देखें

Send Push
सिवनी: एमपी के सिवनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गणेश चौक स्थित डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव जिले के जाने-माने डॉक्टर और समाजसेवी हैं। डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव शहर के प्रसिद्ध मंदिर में अपनी सेवाएं देते हैं। इसी क्रम में शनिवार को डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान पूजन अर्चना कर रहे थे, मंदिर के अन्य साथियों द्वारा फोटो सेशन का कार्य किया जा रहा था। तभी वह गड्ढे में नीचे गिर पड़े।





फोटो के चक्कर में हो गया हादसा

वहीं, तस्ले में सीमेंट भरकर नींव में डालना था, उस दौरान डॉक्टर साहब की फोटो बिगड़ जाती है, तभी उनका साथी कहता है कि एक बार और फोटो अच्छी नहीं आई। तब डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव दूसरा तसला हाथ में पकड़ते हैं और सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



हालांकि नवभारत टाइम्स.कॉम ने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि फोटो खींचते समय ही हादसा हुआ है, उन्हें मामूली चोट आई है। वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से वायरल किया गया है। फिलहाल जो भी हो डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव का यह वीडियो जिस तरह सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं।



गौरतलब है कि जिस जगह पर डॉक्टर गिरे हैं, वहां गड्ढा ज्यादा था। गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई है। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दिखावे के लिए जान जोखिम में डालने की क्या जरूरत थी।

Loving Newspoint? Download the app now