चंडीगढ़ : हरियाणा व पंजाब के बीच छिड़े जल विवाद में अब केंद्र की एंट्री हो गई है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर बुधवार को रातभर बीबीएमबी में बैठकों का दौर चलता रहा। बीबीएमबी की एक टीम ने भाखड़ा का भी दौरा किया। रात 12 बजे से पहले केंद्र सरकार के निर्देश पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने पंजाब कैडर से यहां तैनात भाखड़ा डैम के डायरेक्टर (वाटर रेगुलेशन) इंजी. आकाशदीप सिंह को हटा दिया। उनकी जगह अब इंजी. संजीव कुमार को डायरेक्टर रेगुलेशन लगाया गया है।संजीव हरियाणा के कोटे से बोर्ड में नियुक्त हैं। संजीव इससे पहले डैम सेफ्टी के डायरेक्टर थे। उनकी जगह पर इस डैम सेफ्टी के डायरेक्टर पद पर आकाशदीप को नियुक्त कर दिया गया है। ऑर्डर में दावा किया गया है कि यह फैसला आकाशदीप की ही मांग पर किया गया है। पंजाब सरकार के फैसले का विरोधइस बीच गुरुवार को बीबीएमबी में सेक्रेटरी पद पर तैनात हरियाणा के अधिकारी सुरिंदर सिंह मित्तल को बदल दिया। अब सेक्रेटरी का चार्ज पंजाब कोटे के बलवीर सिंह को दे दिया गया है। गुरुवार को पंजाब सरकार ने इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया। पंजाब सरकार ने गुरुवार बाद दोपहर भाखड़ा डैम पर ताला जड़ दिया और वहां भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया। पंजाब सरकार की तरफ से बीबीएमबी के अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा गया कि संजीव कुमार को सिर्फ डेम सेफ्टी का अनुभव है। वाटर रेगुलेशन को लेकर उनके पास कोई अनुभव नहीं है, इसलिए इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।इस विवाद को लेकर बुधवार रात भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग हुई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया कि हरियाणा के लिए साढ़े 8 हजार क्यूसिक पानी दिया जाएगा। अधिकारियों को इस बारे में आदेश भी दिए गए। बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधि ने इसका विरोध किया। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि इस फैसले के पक्ष में रहे। भारी पुलिस फोर्स तैनातगुरुवार को बीबीएमबी द्वारा हरियाणा की पानी सप्लाई खोलने से पहले यहां पंजाब सरकार की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर स्वयं वहां पहुंचे और रोपड़ के एसएसपी ने भाखड़ा के चारों तरफ पुलिस बल तैनात होने के बाद पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। भाखड़ा पर पानी सप्लाई वाले प्वाइंट पर ताला लगाकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने एक बार वहां जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। टाइमलाइन- कब-कब, क्या-क्या हुआ23 अप्रैल बीबीएमबी तकनीकी कमेटी की बैठक में हरियाणा,पंजाब, राजस्थान व दिल्ली के संबंध में फैसला लिया गया।26 अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पानी बंद होने के बारे में फोन पर बात की।26 अप्रैल पंजाब के मुख्यमंत्री ने आठ घंटे में पानी छोडऩे का दावा किया।27 अप्रैल पंजाब ने पानी नहीं छोड़ा तो हरियाणा के अधिकारियों ने फोन किया। जिसका पंजाब ने कोई जवाब नहीं दिया।28 अप्रैल पंजाब की तरफ से हरियाणा को पानी नहीं दिया गया।29 अप्रैल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीडियो जारी कर भाजपा पर दबाव बनाने का आरोप लगाया।30 अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वीडियो जारी कर पंजाब के मुख्यमंत्री को जवाब दिया।30 अप्रैल बीबीएमबी ने पूरे विवाद पर केंद्र को पत्र लिखकर सूचित किया।01 मई केंद्र ने पंजाब कैडर के अधिकारी को हटाकर हरियाणा कैडर के अधिकारी को लगाया।01 मई पंजाब में भाखड़ा पर पुलिस बल को तैनात किया।
You may also like
भाखड़ा जल विवादः पंजाब के खिलाफ एकजुट हुए हरियाणा के राजनीतिक दल, सीएम को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया
एनडीएमसी के शिविर में मिली 83 शिकायतें
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने देवी योजना पर आआपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान की निंदा की
रांची के बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत जल्द होगा एमओयू : मंत्री
एआईटीडब्ल्यूपीएफ फेडरेशन कप का आगाज:विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम