Next Story
Newszop

कानपुर में महिला से ATM छीनकर भाग रहे शातिर ठग को पब्लिक ने पकड़ा, फिर कर दी पिटाई, 53 डेबिट कार्ड बरामद

Send Push
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आवास विकास तीन के पास यूनियन बैंक से निकल रही एक महिला से एटीएम छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। युवक के पास से 53 डेबिट कार्ड, एक आईफोन और बाइक बरामद हुई है। जांच में पता चला कि वह साइबर ठग है और पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



आवास विकास तीन में अर्मापुर गेट के सामने बने यूनियन बैंक के एटीएम बूथ पर मंगलवार दोपहर एक महिला के साथ यह घटना हुई। महिला जैसे ही एटीएम बूथ से बाहर निकली, घात लगाए युवक ने उससे एटीएम कार्ड छीन लिया। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही युवक बाइक पर बैठकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई।





जांच जारीजांच में पता चला कि पकड़ा गया युवक साइबर ठग है। उसका एक साथी लखनऊ से साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस संबंध में कल्याणपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि युवक की जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। आरोपी ने पहले अपना नाम बर्रा निवासी बताया। फिर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना पता प्रतापगढ़ बताया।

Loving Newspoint? Download the app now