डबलिन: आयरलैंड अब किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम ने इसका नमूना भी पेश किया। डबलिन के द विलेज मैदान में खेले गए वनडे मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रन बनाए। वेस्टइंडीज की पारी 35वें ओवर में 179 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम की बढ़त 1-0 की हो गई है। बालबर्नी ने शतक ठोकाआयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने शतक ठोका। सलामी बल्लेबाज करने उतरे बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। बालबर्नी ने 138 गेंदों में 112 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 54 रन और हैरी टेक्टर ने 56 रन का योगदान दिया। मैथ्यू फोर्डे ने वेस्टइंडीज के लिए 3 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की बैटिंग फेललक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। टॉप-5 बल्लेबाजों में चार तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सिर्फ ब्रैंडन किंग ने 19 रनों की पारी खेली। बैटिंग पावरप्ले में ही 31 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।इसके बाद रोस्टन चेज ने 55 रन बनाकर पारी को संभाला। जस्टिन ग्रीव्स ने 35 और मैथ्यू फोर्ड ने 38 रन बनााए. लेकिन वेस्टइंडीज को जीत दिलाने के लिए ये पारियों काफी नहीं थी। आयरलैंड की तरफ से बैरी मैकर्थी ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। जॉर्ज डॉकरेल को तीन सफलता मिली। रनों के मामले में सबसे बड़ी जीतइस जीत से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में आयरलैंड का रिकॉर्ड और भी बेहतरीन हो गया है। आयरलैंड की यह वेस्टइंडीज पर लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले जनवरी 2022 में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को लगातार दो वनडे में हराया था। पहले मैच में हार के बाद भी टीम सीरीज जीती थी। 124 रनों से मिली यह जीत भी एक खास रिकॉर्ड है। यह किसी आईसीसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ आयरलैंड की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे बड़ी 226, 138 और 133 रनों की जीत टीम को यूएई, यूएई और कनाडा के खिलाफ मिली है।
You may also like
सोलर पैनल से बिजली की बचत: UTL सोलर सिस्टम की जानकारी
छिंदवाड़ा के दुकानदार ने राहुल गांधी को लेकर लगाया अनोखा पोस्टर
चलती बाइक पर लड़की ने युवक को 14 बार चप्पल से पीटा, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान!
दिल्ली में कोविड-19 को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश
पीएम मोदी शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जुटेंगे सभी राज्यों के प्रतिनिधि