सीवान: एनआईए ने देश के 6 राज्यों में अलकायदा से जुड़े एक बड़े मामले में छापेमारी की। बिहार के सीवान समेत जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में कुल 9 जगहों पर सोमवार की सुबह से देर रात तक एनआईए की टीम एक्शन में रही। छापेमारी में मोबाइल, टैबलेट जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। साथ ही बैंक खातों से जुड़े कागजात और कई संदिग्ध दस्तावेज भी एनआईए को हाथ लगे हैं। इन सबकी जांच की जा रही है।यह पूरा मामला प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा है। एनआईए को कुछ समय पहले इस संगठन से जुड़े एक मॉड्यूल का पता चला था। तब से एनआईए इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। इस सिलसिले में पहली बार इस साल की शुरुआत में देश के कई हिस्सों में छापेमारी की गई थी। तब 6 से ज़्यादा कट्टरपंथियों को गिरफ़्तार किया गया था। दिल्ली की कोर्ट में दाखिल में पांच आरोपियों पर चार्जशीटएनआईए ने दिल्ली की एक अदालत में इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। इनमें से चार - मो. सोजिबमियां, मुन्ना खालिद अंसारी उर्फ मुन्ना खान, अजारुल इस्लाम उर्फ जहांगीर या आकाश खान और अब्दुल लतीफ उर्फ मोमिनूल अंसारी - बांग्लादेशी नागरिक हैं। जबकि पांचवां आरोपी फरीद भारतीय नागरिक है। एनआईए की जांच में क्या पता चला था?एनआईए की जांच में पता चला है कि बांग्लादेश से आकर इन लोगों ने यहां अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। फिर ये लोग चोरी-छिपे कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने लगे और युवाओं को अलकायदा में शामिल होने के लिए उकसाने लगे। साथ ही, ये अलकायदा के लिए धन जुटाने में भी लगे हुए थे। इन्होंने कई युवाओं के बैंक खातों का इस्तेमाल करके पैसे का लेनदेन किया। यहां तक कि पाकिस्तान जैसे दूसरे देशों से भी पैसा मंगवाने और भेजने के लिए इन खातों का इस्तेमाल किया गया।
You may also like
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया
सांवलियाजी में श्रद्धा का केंद्र होगी मीराबाई की भक्ति भाव मुद्रा वाली 10 फीट ऊंची देश की सबसे बड़ी मूर्ति
सामान्य रहेगा बंगाल का मौसम, हल्की सर्दी की शुरुआत
Baby Girl Name start from 'BH':यूनिक नाम बन जाएंगे सबकी पसंद
KBC 16: स्कूल में बैकबेंचर थे अमिताभ बच्चन, नहीं करते थे होमवर्क, क्लास छोड़कर खाते थे बिस्किट और सैंडविच