Next Story
Newszop

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़: सीएम धामी ने कहा- लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं, माता रानी से प्रार्थना कर रहा

Send Push
हरिद्वार: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि हादसा अचानक काफी भीड़ बढ़ने की वजह से हुआ। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन के संपर्क में हैं। वहीं एसडीआरएफ को मौके पर लगाया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।



गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि कर दी है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है। उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर गया है। आगे लिखा कि राहत और बचाव कार्य जारी है।



उन्होंने लिखा कि हादसे के संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

अपडेट जारी है...
Loving Newspoint? Download the app now