लंदन: सीरीज बराबरी का लक्ष्य लेकर उत्तरी भारतीय क्रिकेट टीम लंदन के ओवल में गुरुवार से शुरू हुए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन उम्मीद के मुताबिक आगाज नहीं कर पाई। बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाए। भारत ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट जल्दी गंवा दिए। बारिश के कारण पहली बार खेल रुकने से पहले साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने विकेट पर टिक कर साझेदारी आगे बढ़ाने की अच्छी कोशिश की। लेकिन, शुभमन (21 रन, 35 बॉल, 4 फोर) के रन आउट होने से टीम इंडिया को करारा झटका लगा। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में साई (38 रन) के अलावा रविंद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) भी जल्दी-जल्दी आउट हुए।
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (19*) और करुण (52*) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने सुनिश्चित किया कि भारत स्टंप्स तक कोई और विकेट न गंवाए। इस दौरान करुण ने टेस्ट में अपनी दूसरी फिफ्टी भी पूरी की। यह 2016 में ट्रिपल सेंचुरी बनाने के बाद करुण की टेस्ट में पहली फिफ्टी भी है। आज जब दूसरे दिन करुण नायर उतरेंगे तो उनसे तिहरा शतक जैसी पारी की उम्मीद होगी। भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक छह विकेट पर 204 रन बनाए। इससे पूर्व, घास की मौजूदगी वाले पिच के मद्देनजर इंग्लैंड ने इस निर्णायक टेस्ट में टॉस जीतकर कंडीशन का फायदा उठाने के लिए पहल बोलिंग की। पहले दिन के खेल में बारिश ने बार-बार खलल डाला और लंच और टी-ब्रेक समय से पहले लिए गए।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल जल्दी लौटे
भारतीय पारी का आगाज अच्छा नहीं रहा। दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल 38 रन के टीम योग पर वापस लौट गए। मैनचेस्टर के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी महज 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। मौजूदा सीरीज में पहली बार इलेवन में शामिल गए इंग्लिश पेंसर गस एटकिंसन ने उन्हें पारी के चौथे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहला झटका दिया।
वहीं, सीरीज में बल्ले से अब तक बेहद अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर पेसर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। राहुल ने वोक्स की ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद पर कट शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर स्टंप से जा टकराई। सुदर्शन और शुभमन ने अचानक आई बारिश से पहले साझेदारी जमाई। पारी के 23वें ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
शुभमन गिल के रन आउट ने लगाया ब्रेक
बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा बहाल होने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा, जब विकेट पर अच्छी तरह जम चुके और सीरीज में एक और बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार दिख रहे शुभमन ने रन आउट होकर अपना विकेट गंवा दिया। पारी के 28वें ओवर में एटकिंसन की दूसरी गेंद पर उन्होंने ऑफ साइड पर शॉट खेला और रन लेने के लिए विकेट से काफी आगे बढ़ गए, लेकिन बॉल एटकिंसन के बेहद करीब थी और उन्होंने उसे उठाकर सीधे थ्रो करते हुए स्टंप पर सटीक निशाना लगाते हुए उन्हें पवेलियन लौटाया।
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (19*) और करुण (52*) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने सुनिश्चित किया कि भारत स्टंप्स तक कोई और विकेट न गंवाए। इस दौरान करुण ने टेस्ट में अपनी दूसरी फिफ्टी भी पूरी की। यह 2016 में ट्रिपल सेंचुरी बनाने के बाद करुण की टेस्ट में पहली फिफ्टी भी है। आज जब दूसरे दिन करुण नायर उतरेंगे तो उनसे तिहरा शतक जैसी पारी की उम्मीद होगी। भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक छह विकेट पर 204 रन बनाए। इससे पूर्व, घास की मौजूदगी वाले पिच के मद्देनजर इंग्लैंड ने इस निर्णायक टेस्ट में टॉस जीतकर कंडीशन का फायदा उठाने के लिए पहल बोलिंग की। पहले दिन के खेल में बारिश ने बार-बार खलल डाला और लंच और टी-ब्रेक समय से पहले लिए गए।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल जल्दी लौटे
भारतीय पारी का आगाज अच्छा नहीं रहा। दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल 38 रन के टीम योग पर वापस लौट गए। मैनचेस्टर के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी महज 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। मौजूदा सीरीज में पहली बार इलेवन में शामिल गए इंग्लिश पेंसर गस एटकिंसन ने उन्हें पारी के चौथे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहला झटका दिया।
वहीं, सीरीज में बल्ले से अब तक बेहद अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर पेसर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। राहुल ने वोक्स की ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद पर कट शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर स्टंप से जा टकराई। सुदर्शन और शुभमन ने अचानक आई बारिश से पहले साझेदारी जमाई। पारी के 23वें ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
शुभमन गिल के रन आउट ने लगाया ब्रेक
बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा बहाल होने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा, जब विकेट पर अच्छी तरह जम चुके और सीरीज में एक और बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार दिख रहे शुभमन ने रन आउट होकर अपना विकेट गंवा दिया। पारी के 28वें ओवर में एटकिंसन की दूसरी गेंद पर उन्होंने ऑफ साइड पर शॉट खेला और रन लेने के लिए विकेट से काफी आगे बढ़ गए, लेकिन बॉल एटकिंसन के बेहद करीब थी और उन्होंने उसे उठाकर सीधे थ्रो करते हुए स्टंप पर सटीक निशाना लगाते हुए उन्हें पवेलियन लौटाया।
You may also like
WhatsApp Business में बदलाव: नए बिलिंग सिस्टम से कैसे प्रभावित होंगे यूजर्स?
राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की दर्दनाक मौत
खुद अपने MMS वायरल कर फेमसˈ हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: बागेश्वर धाम के बाबा की संपत्ति और कमाई पर चर्चा
हरी मिर्च काटने के बाद होतीˈ है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम