पन्ना: दुनिया के सबसे नायाब हीरे 'कोहिनूर' (Kohinoor) के जैसा 'हीरा' (Diamond) मध्य प्रदेश के पन्ना की हीरा खदान से मिलने का दावा किया गया है। हालांकि हीरा हाथ में आते ही खदान पार्टनर की नियत बदल गई और इसे रातो-रात गायब कर दिया गया। यह हम नहीं कह रहे बल्कि खदान संचालक ने पुलिस और हीरा कार्यालय में शिकायत की है। हाथ में रखे 150 कैरेट नायाब हीरे की तस्वीर भी सामने आई है।
MP के मैहर निवासी जयबहादुर सिंह ने पन्ना के हीरा कार्यालय व पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की हीरा खदान से 150 कैरेट का हीरा निकला था। यह हीरा उनके पार्टनर दयाराम पटेल के पास मौजूद है। उन्होंने हीरा हाथ में रखकर फोटो खिंचवाई थी और एक अन्य पार्टनर को भेजी थी। जयबहादुर के अनुसार उनके पार्टनर की नियत बदल गई और उन्होंने हीरा गायब कर दिया है। वे नई खदान का पट्टा बनवाने की फिराक में हैं। इस मामले में जांच कर हीरा वापस दिलाने की पुलिस से गुहार लगाई गई है।
5 सिंतम्बर को निकला था हीरा
खदान संचालक जयबहादुर के अनुसार उन्होंने फरवरी महीने में कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरा खदान का पट्टा बनवाया था। इसमें उनके साथ अन्य पार्टनर भी शामिल हो गए थे। इनमें दयाराम पटेल, किशोर खेड़े, नरेंद्र कुमार सेन, महेंद्र सिंह गौंड़ व प्रकाश पटेल पार्टनर हैं। करीब 6 महीने बाद उनकी खदान से अब तक का सबसे बड़ा हीरा निकला है, जिसके दयाराम ने गायब कर दिया और अपने रिश्तेदार के नाम से नई खदान का पट्टा बनवाने का प्रयास कर रहा है, ताकि हीरा उनके नाम से जमा करा सके।
यदि 150 कैरेट का हीरा, तो सबसे बड़ा
पन्ना खदान के इतिहास में कभी भी 150 कैरेट वजनी हीरा नहीं निकला है। यदि जय बहादुर सिंह का दावे के अनुसार हीरा निकला है तो यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा होगा, जिसकी कीमत कई करोड़ों में हो सकती है। बता दें कि पन्ना खदानों में अब तक दो सबसे बड़े निकलने का रिकॉर्ड बताया जाता है, जिसमें 42 कैरेट का हीरा जो नीलामी में करीब ढाई करोड़ रुपए में बिका था। इसके पहले का जो रिकॉर्ड है उसमें साल 1961 में 44 कैरेट 55 सेंट का हीरा जमा कराया गया था। इसे सबसे बड़ा हीरा बताया जाता है।
'कोहिनूर' हीरा 105 कैरेट का है
कोहिनूर हीरे करीब 800 साल पहले भारत के आंध्रप्रदेश की गोलकुंडा हीरा खदान से मिला था। कच्चे हीरे का वजन उस समय 186 कैरेट बताया जाता था। बाद में इसे दो बार तराशा गया और इसका वर्तमान में वजन 105.6 कैरेट दर्ज है। यह अब तक सबसे बड़ा खदान से निकला हीरा माना जाता है। यदि पन्ना से 150 कैरेट का हीरा वास्तव में निकला है तो यह दूसरा सबसे बड़ा हीरा होगा। हालांकि इसकी क्वालिटी और कीमत जांच के बाद ही पता चल सकेगीं
MP के मैहर निवासी जयबहादुर सिंह ने पन्ना के हीरा कार्यालय व पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की हीरा खदान से 150 कैरेट का हीरा निकला था। यह हीरा उनके पार्टनर दयाराम पटेल के पास मौजूद है। उन्होंने हीरा हाथ में रखकर फोटो खिंचवाई थी और एक अन्य पार्टनर को भेजी थी। जयबहादुर के अनुसार उनके पार्टनर की नियत बदल गई और उन्होंने हीरा गायब कर दिया है। वे नई खदान का पट्टा बनवाने की फिराक में हैं। इस मामले में जांच कर हीरा वापस दिलाने की पुलिस से गुहार लगाई गई है।
5 सिंतम्बर को निकला था हीरा
खदान संचालक जयबहादुर के अनुसार उन्होंने फरवरी महीने में कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरा खदान का पट्टा बनवाया था। इसमें उनके साथ अन्य पार्टनर भी शामिल हो गए थे। इनमें दयाराम पटेल, किशोर खेड़े, नरेंद्र कुमार सेन, महेंद्र सिंह गौंड़ व प्रकाश पटेल पार्टनर हैं। करीब 6 महीने बाद उनकी खदान से अब तक का सबसे बड़ा हीरा निकला है, जिसके दयाराम ने गायब कर दिया और अपने रिश्तेदार के नाम से नई खदान का पट्टा बनवाने का प्रयास कर रहा है, ताकि हीरा उनके नाम से जमा करा सके।
यदि 150 कैरेट का हीरा, तो सबसे बड़ा
पन्ना खदान के इतिहास में कभी भी 150 कैरेट वजनी हीरा नहीं निकला है। यदि जय बहादुर सिंह का दावे के अनुसार हीरा निकला है तो यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा होगा, जिसकी कीमत कई करोड़ों में हो सकती है। बता दें कि पन्ना खदानों में अब तक दो सबसे बड़े निकलने का रिकॉर्ड बताया जाता है, जिसमें 42 कैरेट का हीरा जो नीलामी में करीब ढाई करोड़ रुपए में बिका था। इसके पहले का जो रिकॉर्ड है उसमें साल 1961 में 44 कैरेट 55 सेंट का हीरा जमा कराया गया था। इसे सबसे बड़ा हीरा बताया जाता है।
'कोहिनूर' हीरा 105 कैरेट का है
कोहिनूर हीरे करीब 800 साल पहले भारत के आंध्रप्रदेश की गोलकुंडा हीरा खदान से मिला था। कच्चे हीरे का वजन उस समय 186 कैरेट बताया जाता था। बाद में इसे दो बार तराशा गया और इसका वर्तमान में वजन 105.6 कैरेट दर्ज है। यह अब तक सबसे बड़ा खदान से निकला हीरा माना जाता है। यदि पन्ना से 150 कैरेट का हीरा वास्तव में निकला है तो यह दूसरा सबसे बड़ा हीरा होगा। हालांकि इसकी क्वालिटी और कीमत जांच के बाद ही पता चल सकेगीं
You may also like
EMI में राहत! बड़े बैंक घटाएँगे MCLR दरें, सितंबर 2025 से होगा असर
चाची ने भतीजे संग किया` ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं, बल्कि नए अवसर पैदा करती है: मुख्यमंत्री योगी
जेन-जी हमारी विचारधारा के साथ, परिवारवादी पार्टी का समय समाप्त : निशिकांत दुबे
'अव्यान' में नजर आएंगी अनुष्का कौशिक, बताया क्यों है यह किरदार खास