वाराणसी: वाराणसी के शिवपुर इलाके में एक हैरान करने वाली घटना हुई। बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार पर कुछ बदमाशों ने गोली चला दी। घटना के समय सतीश कुमार तिवारी कार में नहीं थे। एक मैकेनिक कार चला रहा था, जिसे गोली लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। बदमाशों की कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था। इस घटना ने वाराणसी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना शिवपुर थाना क्षेत्र के शुद्धिपुर में हुई। बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार रिपेयरिंग के लिए आई थी। मैकेनिक सोनू सोनकर और उसके साथी अशोक सोनकर और गणेश कार को धक्का देकर स्टार्ट कर रहे थे। वे शुद्धिपुर पेट्रोल पंप के सामने से यू-टर्न ले रहे थे। तभी बाबतपुर की ओर से एक सफेद रंग की कार आई और उनके पास आकर रुकी। कार से निकलकर गली में भाग गए बदमाशकार में सवार दो लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि गाड़ी ठीक से नहीं चलाने आता है। दोनों तरफ से बहस होने लगी। बहस के दौरान कार सवार एक युवक ने गोली चला दी। गोली मैकेनिक सोनू सोनकर के बाएं कंधे पर लगी। गोली की आवाज सुनकर कार में बैठे तीनों लोग डर गए। वे कार से निकलकर एक गली में भाग गए। बदमाश भी गिलट बाजार की तरफ भाग निकले। घायल मैकेनिक सोनू को उसके साथी अशोक सोनकर और गणेश सिंह मेडिकल ले गए। डॉक्टरों ने उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि सोनू खतरे से बाहर है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहीपुलिस CCTV फुटेज के आधार पर कार सवारों को पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
You may also like
एटा में हैवानियत की हद! 12 साल के बच्चे की दोनों आंखें फोड़ दी, सिर कूच दिया, चाकू गोद मार डाला
कटहल की खेती से बढ़ी किसानों की आमदनी, लखनदेई नदी साबित हुई वरदान, जानिए कैसे बंपर कमाई कर रहे किसान
'वहां घास का तिनका भी नहीं उगता', अक्साई चिन पर कब्जा हुआ तो नेहरू ने कही थी ऐसी बात, शिवराज ने शेयर किया किस्सा
मेरठ: स्कूली बस पर बिजली का पोल गिरा, 20 बच्चे थे सवार, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, हादसे के बाद लोगों ने की यह मांग
टीनू आनंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, दी थी आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी, भड़के लोग