Flipkart Big Billion Day Sale 2025 जल्द शुरू होने वाली है। कंपनी ने अब प्रोडक्ट पर मिलने वाले ऑफर्स भी लाइव कर दिए हैं। आईफोन 16 प्रो मैक्स से लेकर गूगल पिक्सल 9 तक, कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स बंपर छूट के साथ मिलेंगे। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी, फर्नीचर, कपड़े आदि पर भी अच्छे ऑफर्स मिलेंगे। चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं, Flipkart सेल में ग्राहकों को अधिक डिस्काउंट पाने का मौका भी मिल रहा है। इसके लिए फ्लिपकार्ट सेल आपको डिस्काउंट पास दे रहा है। डिस्काउंट पास आपको सभी आइटम्स पर अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर करेगा। आइये, जानते हैं कि क्या है फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट पास और इन्हें कैसे पा सकते हैं।
Flipkart BBD Sale 2025 में मिल रहे डिस्काउंट पास Flipkart BBD Sale 2025 सेल 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी। सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर पेज काफी पहले से लाइव है। इस पेज के अनुसार, सेल के लिए डिस्काउंट पास मिल रहे हैं। इन डिस्काउंट पास के साथ टीवी पर 1000 रुपये का फ्लैट एडिशनल डिस्काउंट, गैजेट्स पर 200 रुपय का ऑफ, फेशन पर 999 तक, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 1,000 रुपये तक और फर्नीचर पर 3000 रुपये तक का ऑफ मिलेगा।
इसका मतलब है कि पास के साथ अलग-अलग आइटम पर आप अधिर डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, आपको पास खरीदना होगा। हर पास की कीमत अलग है।
पास की कीमत Flipkart Sale के लिए टीवी पास 99 रुपये में मिल रहा है। यह पास खरीदकर आप टीवी पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकेंगे। वहीं, गैजेट्स पास की कीमत मात्र 9 रुपये है। 9 रुपये का पास खरीदकर आप गैजेट्स पर 200 तक अधिक डिस्काउंट पा सकते हैं। फेशन के डिस्काउंट पास की शुरुआती कीमत 9 रुपये है। इलेक्ट्रॉनिक्स पास की कीमत 99 रुपये है। वहीं, फर्नीचर पास की शुरुआत 49 रुपये है। इसका मतलब है कि आप कुछ पैसे खर्च करके आइटम्स को और भी सस्ते में खरीद पाएंगे।
कैसे खरीदें डिस्काउंट पास?
Flipkart BBD Sale 2025 में मिल रहे डिस्काउंट पास Flipkart BBD Sale 2025 सेल 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी। सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर पेज काफी पहले से लाइव है। इस पेज के अनुसार, सेल के लिए डिस्काउंट पास मिल रहे हैं। इन डिस्काउंट पास के साथ टीवी पर 1000 रुपये का फ्लैट एडिशनल डिस्काउंट, गैजेट्स पर 200 रुपय का ऑफ, फेशन पर 999 तक, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 1,000 रुपये तक और फर्नीचर पर 3000 रुपये तक का ऑफ मिलेगा।
इसका मतलब है कि पास के साथ अलग-अलग आइटम पर आप अधिर डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, आपको पास खरीदना होगा। हर पास की कीमत अलग है।
पास की कीमत Flipkart Sale के लिए टीवी पास 99 रुपये में मिल रहा है। यह पास खरीदकर आप टीवी पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकेंगे। वहीं, गैजेट्स पास की कीमत मात्र 9 रुपये है। 9 रुपये का पास खरीदकर आप गैजेट्स पर 200 तक अधिक डिस्काउंट पा सकते हैं। फेशन के डिस्काउंट पास की शुरुआती कीमत 9 रुपये है। इलेक्ट्रॉनिक्स पास की कीमत 99 रुपये है। वहीं, फर्नीचर पास की शुरुआत 49 रुपये है। इसका मतलब है कि आप कुछ पैसे खर्च करके आइटम्स को और भी सस्ते में खरीद पाएंगे।
कैसे खरीदें डिस्काउंट पास?
- यहां बताए गए डिस्काउंट पास खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। अपने फोन में फ्लिपकार्ट ऐप ओपन करें।
- अब फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के बैनर पर क्लिक करें। इसके बाद आप फ्लिपकार्ट सेल पेज पहुंच जाएंगे।
- यहां आपको सभी डिस्काउंट पास की लिस्ट दिख जाएगी। आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार कोई भी पास खरीद सकते हैं।
You may also like
कुलपति के बयान से मेवाड़ में दहकी प्रदर्शन की आग, कुलगुरु का पुतला जलाकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
सुरभि चंदना ने बर्थडे पार्टी में मचाई धूम, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीरें!
Asia Cup 2025, SL vs HNG: श्रीलंका ने हांगकांग के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुवाहाटी में भाजपा प्रवक्ता संदीप भंडारी बोले, जीएसटी सुधारो से मिडिल क्लास और पूर्वोत्तर भारत को मिला बड़ा लाभ
असम और देश की संस्कृति से नफरत करता है गांधी परिवार : प्रदीप भंडारी