Next Story
Newszop

आज का मौसम 19 अगस्त 2025: दिल्ली में बारिश की संभावना, यूपी-बिहार में पड़ेगी उमस... पढ़ें वेदर अपडेट

Send Push
आज का मौसम 19 अगस्त 2025, नई दिल्ली: देश के अलग-अलग इलाकों में मॉनसून की बारिश जारी है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में बारिश न होने के कारण उमस बढ़ गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक आज बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अधिक बारिश होनी की संभावना व्यक्त की है। इसके अगले 12 घंटों में प्रेशर बदलने के कारण आज दोपहर तक दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में मॉनसून सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही यूपी-बिहार में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।



यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल?उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। आम जनता इस गर्मी से कुछ ही दिनों में त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगी है। सोमवार को एक-दो जिले को छोड़कर कही भी बारिश नहीं हुई है। अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 35℃ के बीच रहा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशवासियों को अभी लगभग तीन दिन इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। उसके बाद भारी बारिश होने के कारण भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि उमस का सिलसिला जारी रहने वाला है। प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है। लेकिन इसमें अभी लंबा इंतजार है।



आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?



उत्तराखंड: धीमी पड़ी बारिश की रफ्तार उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में फिलहाल भारी बारिश से राहत मिली है। अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अन्य जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है। बारिश की रफ्तार धीमी पड़ते ही गर्मी में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। देहरादून में सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और अधिकांश हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश के दौर भी हुए। दोपहर के बाद धूप निकल आयी जिससे उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। शाम ढलते ही हवा चलने से हल्की ठंडक भी महसूस की गई। रात के समय आसमान में फिर से बादल मंडराने लगे और बारिश के आसार भी बने रहे।



बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?पिछले 24 घंटों में बिहार में 7 से 10 सेमी की वर्षा दर्ज की गई है। लेकिन मॉनसून के कमजोर पड़ने के कारण लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अगले 24 घंटों तक राज्य में यही स्थिति बनी रहेगी। भारत मौसम विभाग ने राज्य में 20 से 24 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

Loving Newspoint? Download the app now