जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मुंशीपुरवा गांव के पास शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में कथित एक पुजारी का निर्वस्त्र शव चकमार्ग पर पड़ा मिला। उसका चेहरा खून से लथपथ था। साथ ही शरीर पर कई चोटों के निशान थे। इससे उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सीओ गरिमा पंत के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक बहराइच जिले का बताया जा रहा है। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की हैं।पुलिस के मुताबिक, जरवल रोड थाने के भुंडपुरवा निवासी नन्हे कुरील (62) आठ महीने पहले साधु के भेष में सोंधवा गांव आया था। एक ही जाति से होने की वजह से गांव के प्रमोद कुरील की उससे नजदीकियां बढ़ गईं। इससे प्रमोद ने घर के सामने की जमीन पर उसे आश्रय दे दिया, तभी से वह झोपड़ी बना कर साधु के भेष में रहने लगा। दो दिन पहले उसकी प्रमोद से कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद वह झोपड़ी छोड़कर चला गया।इधर, शनिवार सुबह मुंशीपुरवा के पास स्थित चक मार्ग पर उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेकें जाने की आशंका जताई। साधु की हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने की वारदात की पड़तालएसपी अर्पित विजय वर्गीय ने सीओ गरिमा पंत के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
You may also like
अमेरिका के संघीय न्यायाधीश ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर प्रतिबंध को रोका, ट्रम्प प्रशासन की हो गई किरकिरी...
बड़े डिफेंस स्टॉक्स के बीच इस Smallcap Defence Stock को मिस मत कर देना; इजरायल से मिला बड़ा ऑर्डर
झारंखड के लातेहार में टॉप वांटेड नक्सली पप्पू लोहरा ढेर, डीजीपी ने बताई 'बहुत बड़ी सफलता'
PBKS Vs DC: श्रेयस-अय्यर के अर्धशतक और स्टोइनिस की तूफानी पारी से पंजाब ने बनाए 206 रन, दिल्ली ने छोड़े कई कैच
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी कि उन्हें इस्तीफ़े के बारे में सोचना पड़ा?