दही हांडी उत्सव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जितेंद्र और जया प्रदा, मशहूर गाने 'ताकी ओ ताकी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में एक्टर तो थे ही। साथ ही श्रीदेवी भी फीचर हुई थीं। मगर अब बारिश के बीच दोनों इस सॉन्ग पर झूमते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
जान्हवी कपूर को फैंस ने मारा धक्का
वहीं, 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी दही हांडी समारोह में शामिल हुईं और उन्हें मटकी फोड़ते हुए देखा गया। हालांकि इसके पहले जान्हवी 'भारत माता की जय' का नारा लगाती हैं। मुंबई के घाटकोपर में हुए इस कार्यक्रम के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें से किसी में वह मराठी बोलती हुई और फैंस से फिल्म देखने की अपील करती दिखी हैं। हालांकि जब वह इवेंट से बाहर निकलने लगीं तो लोगों की भीड़ का शिकार हो गईं। कार तक पहुंचने भर में उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कई बार धक्का दिया गया, जिससे वह असहज दिख रही थीं।
संजय दत्त में फोड़ी मटकी, गोविंदा ने किया डांस
संजय दत्त ने भी लोगों के बीच पहुंचकर मटकी फोड़ी और गोविंदा भी इस्कॉन मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसके बाद वह दही हांडी इवेंट में पहुंचे, जहां स्टेज पर काले कपड़ों में वह 'सोना कितना सोना है' पर डांस करते दिखाई दिए। इस दौरान स्टेज पर शरद केलकर भी मौजूद थे।
You may also like
सांकरा-संबलपुर के गोविंदा टोली ने 35 फीट ऊंचाई पर चढ़कर मटकी फोड़ा
भोपालः राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और समर्पण की भावना को समर्पित रही “राष्ट्र वंदना गोष्ठी”
लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को जनता की सेवा के लिए मिलता है पद: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
KBC 17 का पहला करोड़पति! उत्तराखंड के आदित्य करेंगे 7 करोड़ पर वार!
30 वर्षीय मॉडल Kseniya Alexandrova की दुखद मृत्यु