राधिका मर्चेंट जब से अंबानी परिवार की छोटी बहू बनी हैं, हर किसी की नजर उन पर बनी रहती हैं। न तो वह सजने- संवरने में किसी से पीछे हैं और न ही संस्कार दिखाने में। तभी तो घर के हर फंक्शन में बहुरानी का अंदाज सारी लाइमलाइट लूट लेता है। ऐसा ही कुछ गणेश चतुर्थी के दौरान भी हुआ। जहां पूरे परिवार के साथ राधिका भी बप्पा की भक्ति में लीन नजर आईं। लेकिन, यहां उनका पहनावे पर सबक ध्यान अटका।
दरअसल, हुआ यूं कि खुद करोड़ों की मालकिन और देश के सबसे अमीर घरानों में से एक बहू बनी राधिका यहां पुराने कपड़ों में नजर आए। जिसे एक साल पहले उन्होंने अपनी शादी के दौरान स्टाइल किया था और अब वह फिर उसी पुराने लुक में सबसे सामने आ गईं। यही नहीं जिस सूट की हम बात कर रहे हैं, उसे पहनकर दीपिका पादुकोण भी अंबानी की दिवाली पार्टी अटेंड कर चुकी हैं। ऐसे में अनंत अंबानी की बीवी का ये लुक अभी भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @manasi_parekh/maithilithakur/ aamir_o_mir )
शादी से पहले अन्न सेवा में पहना था ये सूट
दरअसल, एंटीलिया में गणेश चतुर्थी के मौके पर धूमधाम से बप्पा का स्वागत हुआ था। जहां कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं, जिनका देसी रूप देखने को मिला। लेकिन, जब यहां घर की छोटी बहू राधिका के सूट पर नजर गई, तो ये कुछ जाना- पहचाना सा लगा।
दरअसल, ये वही सूट है, जिसे हसीना अपनी शादी से पहले जामनगर में अन्न सेवा के दौरान पहने दिखी थीं। अब इसे एक बार फिर खूबसूरती से स्टाइल करके राधिका ने बता दिया कि अंबानी अपने कपड़ों को रिपीट करने से हिचकिचाते नहीं हैं और आम लोगों की तरह वो भी अपने आउटफिट्स कई बार पहनते हैं।
कैसा है सूट
दरअसल, राधिका का ये कुर्ता सब्यसाची ने डिजाइन किया है। जिसमें सॉफ्ट पिंक के साथ ऑरेंज टोन का यूज है। फुल स्लीव्स कुर्ते को शॉर्ट लेंथ का रखा है। जिसकी वी नेकलाइन को सुनहरे सितारे, गोटा पट्टी और ब्रॉड बॉर्डर से हाइलाइट किया। जिसकी बेल स्लीव्स के बॉर्डर पर भी हैवी वर्क हुआ। वहीं, बूटियों वाला डिजाइन इसे और सुंदर बना रहा है।
नेट का दुपट्टा किया कैरी
राधिका के सूट पर काम हैवी है, तो पिंक वेलवेट धोती स्टाइल सलवार को प्लेन रखा। जिसके साथ नेट का ऑरेंज दुपट्टा बढ़िया लगा। जिसके बॉर्डर पर काम हो रखा है, तो सितारों वाली बूटियों को भी लगाकर इसे सजाया। जिसे वह एक कंधे पर कैरी किए दिखीं। ऐसे में पुराने कपड़ों में भी राधिका का स्टाइलिश रूप गजब का लगा।
इस तरह दिया फाइनल टच
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी लगाकर सजीं, तो कंगन और डायमंड इयररिंग्स भी इसे कॉम्प्लिमेंट कर गए। जहां मिडिल पार्टीशन के साथ खुले बालों में हसीना का मिनिमल मेकअप किए अंदाज शानदार लगा। वहीं, अनंत भी ब्लू कुर्ता- पजामा और मैचिंग हाफ जैकेट में अपना शानदार अंदाज दिखा गए। इस तरह अनंत और राधिका का लुक परफेक्ट लग।
दरअसल, हुआ यूं कि खुद करोड़ों की मालकिन और देश के सबसे अमीर घरानों में से एक बहू बनी राधिका यहां पुराने कपड़ों में नजर आए। जिसे एक साल पहले उन्होंने अपनी शादी के दौरान स्टाइल किया था और अब वह फिर उसी पुराने लुक में सबसे सामने आ गईं। यही नहीं जिस सूट की हम बात कर रहे हैं, उसे पहनकर दीपिका पादुकोण भी अंबानी की दिवाली पार्टी अटेंड कर चुकी हैं। ऐसे में अनंत अंबानी की बीवी का ये लुक अभी भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @manasi_parekh/maithilithakur/ aamir_o_mir )
शादी से पहले अन्न सेवा में पहना था ये सूट
दरअसल, एंटीलिया में गणेश चतुर्थी के मौके पर धूमधाम से बप्पा का स्वागत हुआ था। जहां कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं, जिनका देसी रूप देखने को मिला। लेकिन, जब यहां घर की छोटी बहू राधिका के सूट पर नजर गई, तो ये कुछ जाना- पहचाना सा लगा।
दरअसल, ये वही सूट है, जिसे हसीना अपनी शादी से पहले जामनगर में अन्न सेवा के दौरान पहने दिखी थीं। अब इसे एक बार फिर खूबसूरती से स्टाइल करके राधिका ने बता दिया कि अंबानी अपने कपड़ों को रिपीट करने से हिचकिचाते नहीं हैं और आम लोगों की तरह वो भी अपने आउटफिट्स कई बार पहनते हैं।
-123618088.jpg)
कैसा है सूट
दरअसल, राधिका का ये कुर्ता सब्यसाची ने डिजाइन किया है। जिसमें सॉफ्ट पिंक के साथ ऑरेंज टोन का यूज है। फुल स्लीव्स कुर्ते को शॉर्ट लेंथ का रखा है। जिसकी वी नेकलाइन को सुनहरे सितारे, गोटा पट्टी और ब्रॉड बॉर्डर से हाइलाइट किया। जिसकी बेल स्लीव्स के बॉर्डर पर भी हैवी वर्क हुआ। वहीं, बूटियों वाला डिजाइन इसे और सुंदर बना रहा है।
नेट का दुपट्टा किया कैरी
राधिका के सूट पर काम हैवी है, तो पिंक वेलवेट धोती स्टाइल सलवार को प्लेन रखा। जिसके साथ नेट का ऑरेंज दुपट्टा बढ़िया लगा। जिसके बॉर्डर पर काम हो रखा है, तो सितारों वाली बूटियों को भी लगाकर इसे सजाया। जिसे वह एक कंधे पर कैरी किए दिखीं। ऐसे में पुराने कपड़ों में भी राधिका का स्टाइलिश रूप गजब का लगा।
इस तरह दिया फाइनल टच
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी लगाकर सजीं, तो कंगन और डायमंड इयररिंग्स भी इसे कॉम्प्लिमेंट कर गए। जहां मिडिल पार्टीशन के साथ खुले बालों में हसीना का मिनिमल मेकअप किए अंदाज शानदार लगा। वहीं, अनंत भी ब्लू कुर्ता- पजामा और मैचिंग हाफ जैकेट में अपना शानदार अंदाज दिखा गए। इस तरह अनंत और राधिका का लुक परफेक्ट लग।
You may also like
Rajasthan Jail Prahari Result: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, आप भी देख सकते हैं यहा पर परिणाम
क्या लंबे समय तक सनग्लास पहनने से आंखें होती हैं कमजोर? विशेषज्ञों ने बताया सच
पेनकिलर की आदत बन सकती है किडनी के लिए जानलेवा, विशेषज्ञों से जानें कैसे बिगड़ती है सेहत
NHPC भर्ती 2025: विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
UP होमगार्ड भर्ती 2025: 44,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू