Next Story
Newszop

'केसरी चैप्टर 2' एडवांस बुकिंग: 24 घंटे में टिकटों की बिक्री में 800% तेजी, अक्षय-माधवन देंगे 'जाट' को टक्कर

Send Push
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्‍म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्‍म 2019 में रिलीज सुपरहिट 'केसरी' का सीक्वल है, लेकिन पिछली फिल्‍म की कहानी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। बीते कुछ दिनों से, खासकर ट्रेलर रिलीज के बाद से 'केसरी 2' से उम्मीदें बढ़ गई हैं। जमीनी स्तर पर भी दर्शकों में फिल्‍म को लेकर उत्‍साह दिख रहा है। लिहाजा, फिल्‍म की एडवांस बुकिंग में भी 24 घंटे के भीतर जबरदस्‍त तेजी आई है। 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' को करण सिंह त्‍यागी ने डायरेक्‍ट किया है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्‍म है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद अंग्रेजी हुकूमत को अदालत में घसीटने वाले वकील सी. शंकरन नायर की कहानी कहती है। फिल्‍म का बजट 60 करोड़ रुपये है। बीते 24 घंटों में फिल्‍म की एडवांस बुकिंग में 800% से अध‍िक की तेजी देखी गई है, जो ओपनिंग डे पर कमाई को लेकर नई उम्‍मीदें जगाती है। 'केसरी चैप्टर 2' एडवांस बुकिंग रिपोर्टSacnilk के मुताबिक, बुधवार को 'केसरी चैप्‍टर 2' के पहले दिन के शोज के लिए सुबह 10 बजे तक करीब 9 लाख रुपये के टिकट्स बिके थे। जबकि 24 घंटे बाद गुरुवार को यही आंकड़ा अब बढ़कर 84.25 लाख तक पहुंच गया है। इस लिहाज से देखा जाए तो टिकटों की बिक्री में 844.44% का उछाला आया है। 'केसरी चैप्टर 2' के बिके हैं 25 हजार से अध‍िक टिकटशुक्रवार को पहले दिन के लिए इस वक्‍त 'केसरी 2' के 3667 शोज की प्री-सेल्‍स बुकिंग हो रही है। खबर लिखे जाने तक ओपनिंग डे के लिए 25265 टिकटों की बिक्री हुई है, जिससे 84.25 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है। जबकि ब्‍लॉक सीटों से कमाई को जोड़ लें तो यह आंकड़ा 1.88 करोड़ रुपये तक पहुंचता है। 'केसरी चैप्‍टर 2' का ट्रेलर सबसे अध‍िक दिल्‍ली-मुंबई में हो रही टिकटों की बिक्रीदेश के जिन सर्किट्स में 'केसरी 2' के लिए सबसे ज्‍यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो रही है, उनमें दिल्‍ली-एनसीआर (24.05 लाख) टॉप पर है। इसके बाद महाराष्ट्र से पहले दिन के लिए अब तक 22.39 लाख रुपये की बुकिंग हुई है। इनके अलावा पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्‍च‍िम बंगाल और राजस्‍थान से भी लाखों में कमाई हो चुकी है। 'केसरी चैप्टर 2' को मिलेगा गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग जिस रफ्तार से हो रही है, उससे यही लग रहा है कि रिलीज से पहले यह करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई प्री-सेल्‍स से कर लेगी। जबकि शुक्रवार को रिलीज डेट पर ऑन-द-स्पॉट बुकिंग भी अच्‍छी खासी होने की संभावना है। ऐसा इसलिए कि फिल्‍म में अक्षय कुमार और आर माधवन हैं। इन दोनों ही सितारों की अच्‍छी फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी भी होगी। 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन'केसरी चैप्‍टर 2' के साथ सबसे अच्‍छी बात ये है कि इसका बजट कम है। फिल्‍म हॉलिडे के दिन रिलीज हो रही है। इसका प्‍लॉट और कहानी भी इतिहास के ऐसे हिस्‍से से है, जिसके बारे में अध‍िकतर दर्शकों को जानकारी नहीं है। ऐसे में फिल्‍म अगर दर्शकों को अच्‍छी लगती है, तो यह वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचा सकती है। सिनेमाघरों में इसके सामने धीमी चाल में चल रही 'जाट' और पस्‍त हो चुकी 'सिकंदर' है। इन तमाम हालात, एडवांस बुकिंग और अक्षय के स्‍टारडम को देखकर अनुमान यही है कि 'केसरी 2' ओपनिंग डे पर कम से कम 10-12 करोड़ रुपये की कमाई आसानी से कर लेगी।
Loving Newspoint? Download the app now