तीसरी बार 200 प्लस टारगेट जयपुर में हुआ चेज
सिर्फ तीसरी बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऐसा हुआ है जब 200 प्लस टारगेट चेज हुआ हो। इससे पहले इसी सीजन राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ किया था जबकि 2023 के आईपीएल में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ।
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा रनचेज
यह दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रनचेज था। दिल्ली ने इसी सीजन विशाखापत्तनम में 210 रन का अपना सबसे बड़ा टारगेट लखनऊ के खिलाफ चेज किया था। वहीं दूसरे नंबर पर, 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 209 रन चेज किए थे।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा कैच छूटे
जयपुर में आईपीएल 2025 में सिर्फ 60 प्रतिशत ही कैच पकड़े गए हैं, जोकि बाकी सभी वेन्यू के मुकाबले सबसे ज्यादा कम है। इसके अलावा अब तक इस सीजन यहां सबसे ज्यादा 28 कैच छूठे हैं।
आईपीएल 2024 से 16 से 20 ओवर में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2024 से 16 से 20 ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स के नाम है। स्टब्स ने 230.5 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए 421 रन बनाए हैं।
You may also like
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल
Box Office: 'भूल चूक माफ' का दूसरे दिन बजा डंका, 'कपकपी' से छूटे 'केसरी वीर' के पसीने, जानिए कलेक्शन
घर खरीदने के बाद कब और कैसे बनते हैं आप उसके असली मालिक? जानें पूरी कानूनी प्रक्रिया
वो भारतीय फ़िल्म जिसके लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक बजी तालियां
आरसी उपाध्याय ने 'तेरा नशा' पर स्टेज पर किया कमरतोड़ डांस, कातिलाना अदाओं पर फिदा हुए फैंस!