मुंबई : इस बार दिवाली और छठ पर मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार जाना मुश्किल हो सकता है। लोग टिकट लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन काउंटर खुलते ही बुकिंग फुल हो जा रही है। कुछ देर बाद ही बुक करने वालों को रिग्रेट दिखाई दे रहा है। अब लोगों को स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार है। दिवाली पर मुंबई से यूपी होते हुए बिहार जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों मैं स्लीपर कोच की रिजर्व बुकिंग फुल हो चुकी है, जबकि फर्स्ट और थर्ड एसी कोच मैं कुछ ही सीटें बची हैं और सेकंड में रिग्रेट दिखा रहा है।
चंद मिनटों में फुल हो रहीं सीटेंइस बार दीपावली का पर्व 21 अक्टूबर को है, इससे एक दिन पहले छोटी दीपावली और नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी। इसी वजह से 17 से 19 अक्टूबर की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट बुक कराने की कोशिश की और सीटें चंद मिनटों में ही फुल हो गई।
दिवाली और छठ पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने की तैयारी में लगे लोगों को निराशा हाथ लग रही है। रेलवे ने टिकट बुक कराने की समय-सीमा अधिकतम 60 दिन यह कहकर की थी कि इससे आरक्षित टिकटों पर दलालों का कब्जा हटेगा और लोगों को टिकट हासिल हो सकेंगे, जबकि ऐसा नहीं हो रहा है। मुंबई से यूपी और बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। टिकट लेने की कोशिश करते ही सीटें फुल हो जा रही हैं।
गणपति के लिए चलेंगे स्पेशन ट्रेनें
रेलवे ने इस वर्ष 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा हैं। वर्ष 2023 में 305 ट्रेनें, जबकि 2024 में 358
विशेष सेवाएं चलाई गई थी। सबसे अधिक प्रेशर संभालने वाली सेंट्रल रेलवे 296 सेवाएं चलाएगी। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे 156, कोकण रेलवे 6 और
साउथ वेस्टर्न रेलवे 22 सेवा चलाएगी। वैसे तो गणेश उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा, लेकिन भक्तों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए रेलवे ने 11 अगस्त से ही विशेष गाड़ियां चलाना शुरू कर दिया है।
ST की 5103 बसों का रिजर्वेशन फुलगणपति में एसटी बसों की सेवाएं यात्रियों को काफी राहत प्रदान करती हैं। अब तक 5103 बसों का आरक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 4,479 गाड़ियां ग्रुप बुकिंग के तहत बुक की गई हैं। मुंबई से 1,810, ठाणे से 2,671, पालघर से 568 और रायगढ़ से 54 गाड़ियां पहले ही आरक्षित हो चुकी हैं। एसटी ने 22 अगस्त से 7 सितंबर तक 'उत्सव विशेष गाड़ियों का कार्यक्रम बनाया है। रविवार और सोमवार को सबसे ज्यादा गाड़ियां कोकण की ओर रवाना की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, मांग बढ़ने पर जरूरत के अनुसार अतिरिक्त 1,000 गाड़ियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
चंद मिनटों में फुल हो रहीं सीटेंइस बार दीपावली का पर्व 21 अक्टूबर को है, इससे एक दिन पहले छोटी दीपावली और नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी। इसी वजह से 17 से 19 अक्टूबर की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट बुक कराने की कोशिश की और सीटें चंद मिनटों में ही फुल हो गई।
दिवाली और छठ पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने की तैयारी में लगे लोगों को निराशा हाथ लग रही है। रेलवे ने टिकट बुक कराने की समय-सीमा अधिकतम 60 दिन यह कहकर की थी कि इससे आरक्षित टिकटों पर दलालों का कब्जा हटेगा और लोगों को टिकट हासिल हो सकेंगे, जबकि ऐसा नहीं हो रहा है। मुंबई से यूपी और बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। टिकट लेने की कोशिश करते ही सीटें फुल हो जा रही हैं।
गणपति के लिए चलेंगे स्पेशन ट्रेनें
रेलवे ने इस वर्ष 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा हैं। वर्ष 2023 में 305 ट्रेनें, जबकि 2024 में 358
विशेष सेवाएं चलाई गई थी। सबसे अधिक प्रेशर संभालने वाली सेंट्रल रेलवे 296 सेवाएं चलाएगी। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे 156, कोकण रेलवे 6 और
साउथ वेस्टर्न रेलवे 22 सेवा चलाएगी। वैसे तो गणेश उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा, लेकिन भक्तों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए रेलवे ने 11 अगस्त से ही विशेष गाड़ियां चलाना शुरू कर दिया है।
ST की 5103 बसों का रिजर्वेशन फुलगणपति में एसटी बसों की सेवाएं यात्रियों को काफी राहत प्रदान करती हैं। अब तक 5103 बसों का आरक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 4,479 गाड़ियां ग्रुप बुकिंग के तहत बुक की गई हैं। मुंबई से 1,810, ठाणे से 2,671, पालघर से 568 और रायगढ़ से 54 गाड़ियां पहले ही आरक्षित हो चुकी हैं। एसटी ने 22 अगस्त से 7 सितंबर तक 'उत्सव विशेष गाड़ियों का कार्यक्रम बनाया है। रविवार और सोमवार को सबसे ज्यादा गाड़ियां कोकण की ओर रवाना की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, मांग बढ़ने पर जरूरत के अनुसार अतिरिक्त 1,000 गाड़ियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
You may also like
पटना में ट्रक और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत
21 दिनों तक नाभि में तेल डालने से क्या होता है? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया नाभि में कौनसा तेल डालें
OnePlus Pad 3 की सेल कब होगी शुरू? कैसा होगा दुनिया का सबसे तेज टैबलेट
Divya Khosla और Neel Nitin Mukesh की नई मज़ेदार Thriller फ़िल्म का Teaser जारी”
Astrology: शनिवार को करें सिर्फ ये 4 काम, शनिदेव की कृपा से धन-संपत्ति में होगी वृद्धि