सुनील मिश्रा, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में इजराइली उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान और अपील करने के मामले के वायरल पोस्टर सामने आए है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टरों को लेकर पुलिस अभी तक अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच पड़ताल की बात कही है। खुफियां एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में दुकानों और घरों के बाहर चस्पा हो रहे पोस्टरों पर स्वतंत्र गाजा, स्वतंत्र फिलस्तीन की मांग भी उठाई गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक दूसरे से मिलकर इजराइली उत्पादों को हाथ तक नहीं लगाने की अपील कर रहे हैं। कुछ मुस्लिमों ने पोस्टर चस्पा किएदावा किया जा रहा है कि थाना बनियाठेर क्षेत्र में कुछ मुस्लिमों ने पोस्टर चस्पा किए है और कहा है कि मुस्लिम लोग उन सभी उत्पादों का बहिष्कार करें, जो किसी भी तौर पर इजराइल से जुड़े हैं। पोस्टरों पर कई नामी उत्पादों के नाम भी लिखे देखे जा सकते हैं। उनकी तस्वीरों के साथ चेतावनी भी दी गई है कि इन उत्पादों की खरीदारी करना जुल्म के बराबर है। जो फलस्तीन के मासूम लोगों पर ढहाया जा रहा है। फलस्तीन का शहर गाजा पूरी तरह खत्म हो चुका है। अगर हम अपने फलस्तीन भाइयों की शहादत देखकर भी नहीं जागे तो हमारी इंसानियत पर भी सवाल खड़े होंगे। मामले की जांच जारीवहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष ने ऐसी कोई भी जानकारी होने से साफ इंकार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन पोस्टरों का सच पुलिस और खुफिया विभाग की जांच-पड़ताल के बाद ही साफ होगा। लेकिन तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है।
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना