जीएसटी घटने के बाद से फोर-व्हीलर से लेकर टू-व्हीलर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। लगातार कंपनियां अपनी गाड़ियों और मोटरसाइकलों की कीमत में कमी का ऐलान कर रही हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर बनकर आई जो नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं। TVS Ronin यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर मोटरसाइकल है और इसकी खूब बिक्री भी होती है। 225.9cc का इंजन होने की वजह से यह बाइक भी नए जीएसटी स्लैब के अंतर्गत आती है और इसी वजह से इसकी कीमत में 14,000 रुपये तक की कमी आई है। यह मोटरसाइकल कुछ छह मॉडल्स में आती है, जिनकी कीमत अलग-अलग है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके सभी मॉडल्स की कीमत और उनमें आई कमी के बारे में जानकारी देंगे। आइए जानते हैं नई कीमतें...
टीवीएस रॉनिन का बेस वेरिएंट लाइटनिंग ब्लैक कलर में आता है। इसकी कीमत में 11,200 रुपये की कमी आई है। पहले इसकी कीमत 1,35,990 रुपये थी लेकिन, जीएसटी घटने के बाद इसका प्राइस 1,24,790 रुपये हो गया है।
इस मोटरसाइकल का दूसरा बेस वेरिएंट मैग्मा रेड कलर में आती है, जिसकी पहले कीमत 1,38,520 रुपये होती थी। जीएसटी घटने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में 11,430 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। अब यह मोटरसाइकल 1,27,090 रुपये में मिलेगी।
ग्लेशियर सिल्वर नाम से टीवीएस रॉनिक का मिड वेरिएंट आता है, जिसकी कीमत में 13,220 रुपये की कमी आई है। पहले यह मोटरसाइकल 1,60,510 रुपये में आती थी, लेकिन जीएसटी घटने के बाद अब यह 1,47, 290 रुपये में आएगी।
टीवीएस रॉनिन का दूसरा मिड वेरिएंट चारकोल एंबर नाम से आता है। पहले इसकी कीमत 1,62,010 रुपये थी। जीएसटी घटने के बाद इसकी कीमत में 13,420 रुपये की कटौती हुई है और अब यह मोटरसाइकल 1,48,590 रुपये में बिकेगी।
टीवीएस की इस मोटरसाइकल का टॉप वेरिएंट निंबस ग्रे कलर में आता है, जिसकी पहले कीमत 1,73,720 रुपये थी। जीएसटी घटने से इसके प्राइस में सबसे ज्यादा 14,330 रुपये की कमी आई है और अब खरीदार इसे 1,59,390 रुपये में खरीद सकते हैं।
टीवीएस रॉनिन का मिडनाइट ब्लू कलर पहले 1,73,720 रुपये में मिलता था। जीएसटी कम होने से इसकी कीमत भी 14,330 रुपये कम हुई है। अब इसकी कीमत घटकर 1,59,390 रुपये हो गई है।
GST में क्या बदलाव हुए?नए जीएसटी नियम के तहत जिन मोटरसाइकलों में 350 सीसी से कम का इंजन है, उनपर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। पहले इन मोटरसाइकलों पर 28 प्रतिशत जीएसटी और 1 प्रतिशत सेस लगता था, जिससे इनकी कीमत ज्यादा होती थी। नए जीएसटी नियम कल यानी 22 सितंबर से लागू हो रहे हैं।
टीवीएस रॉनिन का बेस वेरिएंट लाइटनिंग ब्लैक कलर में आता है। इसकी कीमत में 11,200 रुपये की कमी आई है। पहले इसकी कीमत 1,35,990 रुपये थी लेकिन, जीएसटी घटने के बाद इसका प्राइस 1,24,790 रुपये हो गया है।
इस मोटरसाइकल का दूसरा बेस वेरिएंट मैग्मा रेड कलर में आती है, जिसकी पहले कीमत 1,38,520 रुपये होती थी। जीएसटी घटने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में 11,430 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। अब यह मोटरसाइकल 1,27,090 रुपये में मिलेगी।
ग्लेशियर सिल्वर नाम से टीवीएस रॉनिक का मिड वेरिएंट आता है, जिसकी कीमत में 13,220 रुपये की कमी आई है। पहले यह मोटरसाइकल 1,60,510 रुपये में आती थी, लेकिन जीएसटी घटने के बाद अब यह 1,47, 290 रुपये में आएगी।
टीवीएस रॉनिन का दूसरा मिड वेरिएंट चारकोल एंबर नाम से आता है। पहले इसकी कीमत 1,62,010 रुपये थी। जीएसटी घटने के बाद इसकी कीमत में 13,420 रुपये की कटौती हुई है और अब यह मोटरसाइकल 1,48,590 रुपये में बिकेगी।
टीवीएस की इस मोटरसाइकल का टॉप वेरिएंट निंबस ग्रे कलर में आता है, जिसकी पहले कीमत 1,73,720 रुपये थी। जीएसटी घटने से इसके प्राइस में सबसे ज्यादा 14,330 रुपये की कमी आई है और अब खरीदार इसे 1,59,390 रुपये में खरीद सकते हैं।
टीवीएस रॉनिन का मिडनाइट ब्लू कलर पहले 1,73,720 रुपये में मिलता था। जीएसटी कम होने से इसकी कीमत भी 14,330 रुपये कम हुई है। अब इसकी कीमत घटकर 1,59,390 रुपये हो गई है।
GST में क्या बदलाव हुए?नए जीएसटी नियम के तहत जिन मोटरसाइकलों में 350 सीसी से कम का इंजन है, उनपर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। पहले इन मोटरसाइकलों पर 28 प्रतिशत जीएसटी और 1 प्रतिशत सेस लगता था, जिससे इनकी कीमत ज्यादा होती थी। नए जीएसटी नियम कल यानी 22 सितंबर से लागू हो रहे हैं।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने की अंडर-19 खिलाड़ियों से मुलाकात, देखें फोटो
कानपुर में Barawafat जुलूस के दौरान 'I Love Muhammad' बोर्ड से पैदा हुआ तनाव, 24 लोगों पर FIR दर्ज; अब तक क्या-क्या हुआ?
'मैं सनातनी लड़की होकर कहती हूं I Love Prophet Muhammad, जिसको FIR करना है कर दो'; UP के कानपुर में क्यों हो रहा ये बवाल?
देश में कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने से होगा नुकसान: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
अफगानिस्तान ने बगराम एयरबेस को सौंपने की ट्रंप की मांग ठुकराई, रक्षा मंत्री बोले- 20 साल तक लड़ने को तैयार