Next Story
Newszop

उत्तराखंड की बस में दोस्ती, गुरुग्राम में बने लिव इन पार्टनर, फिर मुश्ताक ने पूजा के किए टुकड़े, हिला देगी खबर

Send Push
गुरुग्राम : करीब 35 साल की थीं पूजा। बस में टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक से मुलाकात हुई। दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे प्यार हुआ तो दोनों लिवइन में रहने लगे। कुछ समय बीता तो पूजा ने शादी करने को कहा, लेकिन मुश्ताक राजी नहीं हुआ। वक्त बीतता गया। कुछ महीने बाद पूजा को पता चला कि मुश्ताक ने गांव में शादी कर ली है। पूजा ने विरोध जताया। आरोप है कि इससे गुस्साए मुश्ताक ने पूजा की हत्या कर दी। धारदार हथियार से वार कर सिर काट डाला। धड़ को नाले में फेंका और सिर को प्लास्टिक के थैले में डालकर पानी में बहा दिया।पूजा की तलाश शुरू हुई तो पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया, जिसके बाद पूरा मामला खुला। पुलिस ने युवती की सिर कटी बॉडी का कंकाल उत्तराखंड से बरामद किया है। फिलहाल सिर बरामद नहीं हुआ है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। नवंबर में दर्ज हुई गुमशुदगी19 दिसंबर 2024 को एक युवती ने सेक्टर-5 पुलिस को बताया था कि उसकी बहन पूजा लापता है। पूजा उत्तराखंड के नानकमत्ता की रहने वाली थीं। उसके दो बच्चे हैं। तलाक के बाद वह गुरुग्राम के स्पा सेंटर में काम करती थीं। पुलिस ने पूजा की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस को पता लगा कि पूजा उत्तराखंड के रहने वाले मुश्ताक अहमद के साथ गुरुग्राम में लिवइन में रहती थीं। बुधवार को पुलिस टीम ने मुश्ताक को उत्तराखंड से काबू किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पूजा की उत्तराखंड में हत्या कर दी थी। आरोपी की निशानदेही पर शव का कंकाल नंदा नहर उत्तराखंड के पुल के नीचे से बरामद किया। बस में हुई थी मुलाकातमुश्ताक ने पुलिस को बताया कि पहली बार पूजा से उसकी मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज बस में गुरुग्राम आते वक्त हुई थी। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। ऐसे में दोस्ती हो गई। उत्तराखंड में ही पूजा की मां बीमार हो गई थी। वह अपनी मां के इलाज के लिए दो से तीन बार मुश्ताक की टैक्सी लेकर मां को देखने गई। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो लिवइन में रहने का फैसला लिया। इसके बाद दोनों गुरुग्राम आ गए। यहां मुश्ताक टैक्सी चलाने लगा। सितारगंज में हुई शादीदोनों दो साल तक लिवइन में रहे। अक्टूबर-2024 में दोनों का झगड़ा हो गया। इसके बाद मुश्ताक पूजा को अक्टूबर-2024 में गुरुग्राम में ही छोड़कर वापस उत्तराखंड चला गया। बाद में पूजा भी उत्तराखंड चली गईं। मुश्ताक का कहना है वह अपने घर सितारगंज पहुंचा तो घरवालों ने शादी का दबाव बनाया। उन्होंने रिश्तेदारी में ही एक लड़की से शादी करवा दी। घुमाने के बहाने ले गया थाजानकारी के अनुसार, पूजा को मुश्ताक की शादी का पता चला तो उससे सहन नहीं हुआ। उसने कहा कि पहले उससे शादी कर ली थी तो अपनी बिरादरी में दूसरी शादी क्यों की? उसने घर में हंगामा किया और पुलिस को शिकायत भी दी। आरोपी ने बताया कि मुश्ताक ने खुलासा किया के उसने पूजा को किसी तरह मना लिया था। इसके बाद वह 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया। वहां से 16 नवंबर को उसे घुमाने के लिए नहर किनारे में ले गया। यहां उसने काली पुलिया के पास उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।आरोपी ने बताया कि उसने पूजा की हत्या के बाद उसका सिर काट लिया। उसे प्लास्टिक के थैले में डालकर नाले में बहा दिया, जबकि धड़ को बेडशीट में लपेटकर नाले के पास फेंक दिया था। इसके बाद वह अपने घर चला आया। पुलिस ने आरोपी की बताई जगह पर पहुंची और वहां कपड़े में लिपटा हुआ सड़ा-गला कंकाल बरामद हुआ। मृतका के भाई ने शव की पहचान उसके दुपट्‌टे से की।
Loving Newspoint? Download the app now